मटर प्रसंस्करण इकाइयों और कोल्ड स्टोरेज के प्रकरणों को करें स्वीकृत

Approve cases of pea processing units and cold storage
मटर प्रसंस्करण इकाइयों और कोल्ड स्टोरेज के प्रकरणों को करें स्वीकृत
मटर प्रसंस्करण इकाइयों और कोल्ड स्टोरेज के प्रकरणों को करें स्वीकृत

बैठक में कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत मटर प्रसंस्करण इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज एवं गोदामों की स्थापना के प्राप्त प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिये। जिला साख समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में हुई जिसमें बैंकों द्वारा पिछले वर्ष अलग-अलग सेक्टर को उपलब्ध कराये गये ऋण का ब्यौरा लिया गया। कलेक्टर ने केन्द्र एवं राज्य शासन की मंशा के अनुरूप कृषि एवं इससे जुड़ी गतिविधियों के साथ-साथ सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योगों को भी प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत किये जाने की बात कही। श्री शर्मा ने बैठक में शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत इस वर्ष के लिए प्राप्त लक्ष्य को बैंकवार आवंटित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी संजय सिन्हा, नगर निगम की उपायुक्त अंजु सिंह तथा सभी बैंकों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। 
 

Created On :   23 Jun 2021 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story