मुक्ताईनगर की उपसा सिंचाई योजना के संशोधित खर्च को मंजूरी 

Approved the revised expenditure of Muktai Nagars sub-irrigation scheme
मुक्ताईनगर की उपसा सिंचाई योजना के संशोधित खर्च को मंजूरी 
मंत्रिमंडल की मंजूरी मुक्ताईनगर की उपसा सिंचाई योजना के संशोधित खर्च को मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जलगांव के कुऱ्हा-वढोदा इस्लामपुर उपसा सिंचाई योजना के लिए 2226 करोड़ रुपए के संशोधित खर्च को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है। इस्लामपुर बांध से जलगांव के मुक्ताईनगर तहसील के 21 गांवों और बुलढाणा के जलगाव-जामोद तहसील के 53 गांव व संग्रामपुर तहसील के 30 गांव ऐसे कुल 104 गांवों में 25 हजार 898 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिल सकेगा। जलगांव जिले में 8 हजार 249 हेक्टेयर और बुलढाणा जिले में 17 हजार 649  हेक्टयर क्षेत्र सिंचित हो सकेगा। इस परियोजना के लिए 597 हेक्टेयर में से 458 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण हो गया है। मिट्टी के बांध का काम 68 प्रतिशत पूरा हो गया है। कमांड एरिया में 5 हजार 162 खेत तालाब भी बनाए जाएंगे। 

Created On :   14 Dec 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story