तेवर में पुरातत्व विभाग का मैदानी काम पूरा, फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रहे एक्सपर्ट

Archaeological departments field work completed in Tevar, experts preparing final report
तेवर में पुरातत्व विभाग का मैदानी काम पूरा, फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रहे एक्सपर्ट
तेवर में पुरातत्व विभाग का मैदानी काम पूरा, फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रहे एक्सपर्ट

केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की मंजूरी के बाद तेवर और त्रिपुर सुंदरी मंदिर को मिल सकता है राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का दर्जा, बढ़ेगा शहर का कद
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
भेड़ाघाट के तेवर स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पीछे चल रहा पुरातत्व विभाग का मैदानी प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है। अब तक हुई खुदाई में मिले अवशेष और जानकारियों की पुरातत्वविदों द्वारा फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। िजसे जल्द ही केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय को भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि संस्कृति मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद त्रिपुर सुंदरी मंदिर के साथ संरक्षित क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन क्षेत्र का दर्जा मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि विगत पाँच माह पूर्व केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटैल के निर्देश पर तेवर त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पीछे पुरातत्व विभाग की कई टीमें खुदाई का काम कर रहीं थीं। खुदाई में 7वीं सदी की कल्चुरीकालीन सभ्यता के जीवन और रहन-सहन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों के अवशेष मिले थे। इनमें प्राचीन देवी-देवताओं की प्रतिमाएँ, राजघरानों के महल, बर्तन, मिट्टी और बहुमूल्य धातुओं से बने जेवरों के साथ मिट्टी और विशाल पत्थरों से बनाए गए भवन की अनूठी कलाकृतियाँ शामिल हैं। 
राष्ट्रपति ने  देखी थी डॉक्यूमेंट्री
तेवर में 7वीं सदी की सभ्यता से जुड़ी कलाकृति और खुदाई में मिले अवशेषों की डॉक्यूमेंट्री तैयार करके  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दमोह सिंग्रामपुर दौरे के दौरान उन्हें दिखाई गई थी। कल्चुरीकालीन सभ्यता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने पर महामहिम ने भी इस प्रोजेक्ट की सरहाना की थी। 
फाइनल रिपोर्ट हो रही तैयार
इनका कहना है
अब तक हमारा मैदानी प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है, पेपर वर्क कम्पलीट किया जा रहा है। खुदाई में मिली हर चीज का पुरातात्विक महत्व और उससे जुड़ी जानकारियों की फाइनल रिपोर्ट केन्द्रीय मंत्रालय को सौंपी जाएगी। 
सुजीत नयन, अधीक्षण जबलपुर सर्किल
 

Created On :   4 Jun 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story