- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अरमान कोहली गिरफ्तार, छापेमारी में...
अरमान कोहली गिरफ्तार, छापेमारी में मिली कोकीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर में छापे मारी की। पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इसके बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अरमान के पास से हाई क्वॉलिटी का कोकीन मिला था। एक दिन पहले एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया था। जिसे कोहली के घर में की गई कार्रवाई की वजह के रुप में देखा जा रहा है। फिल्म "जानी दुश्मन" में किए गए अभिनय से कोहली को बॉलीवुड में पहचान मिली थी।
इसके अलावा इस मामले में अजय सिंह नाम के एक ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया गया है। बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करने वाले सिंह से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर ही एनसीबी ने कोहली पर शिकंजा कसा। कोहली को गिरफ्तारी के बाद रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि शनिवार को हाजी अली इलाके से अजय सिंह नाम के ड्रग पेडलर को 25 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया गया। सिंह इससे पहले भी 2018 में एफिड्रीन की बड़ी खेप की बरामदगी मामले में शामिल रहा है।
पूछताछ में उसने अरमान कोहली को ड्रग्स सप्लाई करने की जानकारी दी। इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने अभिनेता के अंधेरी इलाके में स्थित घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौैरान कोहली के घर से कोकीन बरामद हुई। इसके बाद एनसीबी के ऑफिस लाकर कोहली से लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद कोहली के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29, 30 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
एनसीबी के मुताबिक मामले के तार अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़ते दिख रहे हैं। कोहली के घर से जो कोकीन जब्त की गई है, वह दक्षिण अमेरिका में तैयार की गई है। नशे की खेप किस रास्ते से और किन लोगों के जरिए मुंबई तक पहुंची एनसीबी इसकी जांच कर रही है। इस मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों पर शिकंजा कस सकता है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में सिंह से नशा खरीदने वाली दूसरी फिल्मी हस्तियों पर भी जल्द ही एनसीबी का शिकंजा कस सकता है। बता दें कि वानखेडे की अगुआई में एनसीबी ऑपरेशन रोलिंग थंडर चला रही है जिसके तहत शनिवार को एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले नशे के कारोबार पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। उसी कड़ी में कोहली के घर पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के बाद कोहली को हिरासत में लिया था।
Created On :   29 Aug 2021 2:41 PM IST