- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गांजा और नशे की गोली के साथ हथियार...
गांजा और नशे की गोली के साथ हथियार बंद बदमाश गिरफ्तार - 85 हजार नगदी भी बरामद

डिजिटल डेस्क सतना। नशे के काले कारोबार में लिप्त शातिर बदमाश को मुखबिर की सूचना पर कोलगवां पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया,जिसके कब्जे से गांजा, नशीली टैबलेट और 85 हजार नगदी के साथ कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीआर शर्मा को खबर मिली कि टिकुरिया टोला में प्रइवेट स्कूल के पास एक व्यक्ति नशे का सामान बेचने में लिप्त हैं, जिसकी तस्दीक कर उन्होंने पुलिस टीम के साथ लखन चौक में बताई गई जगह पर दबिश दी तो संदिग्ध युवक भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई तो अपना नाम सतीश चौधरी पुत्र चंद्रिका प्रसाद 24 वर्ष निवासी बजरहा टोला हाल टिकुरिया टोला बताया। आरोपी के पास से सफेद रंग की बोरी बरामद कर तलाशी ली गई तो उसमें रखा साढ़े 3 किलोग्राम गांजा मिल गया,जिसकी कीमत 45 हजार रुपए थी।
घर से टैबलेट, नगदी और असलहा मिला
आरोपी को हिरासत में लेकर घर ले जाया गया और सघन तलाशी ली गई तो कमरे में रखा 315 बोर का कट्टा, एक कारतूस, 5 हजार की नशीली टैबलेट और गांजा की बिक्री से मिले 84 हजार 950 रुपए भी पुलिस के हाथ लग गया। लिहाजा आरोपी के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम और 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई योगेश कुम्हरे, खुमान सिंह, एएसआई डीएल सेन, प्रधान आरक्षक देवनारायण उपाध्याय, आरक्षक राहुल सिंह, जगदीश मीणा, बृजेश सिंह, वाजिद खान, प्रवीण तिवारी, अजीत सिंह, देवेन्द्र सेन और सैनिक ओम प्रकाश द्विवेदी शामिल थे।
Created On :   24 Aug 2020 6:50 PM IST