- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश के घर से मिला हथियारों का...
बदमाश के घर से मिला हथियारों का जखीरा

By - Bhaskar Hindi |18 Nov 2020 9:42 AM IST
बदमाश के घर से मिला हथियारों का जखीरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित ठक्कर ग्राम क्षेत्र में दिन दहाड़े तलवार लेकर आंतक मचाते हुए राहगीरों को चमका रहे एक बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा और फिर पूछताछ के बाद उसके घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया। आरोपी के कब्जे से कुल 6 तलवार, 6 बका, फरसा, कुल्हाड़ी, गुलेल व एयरगन तथा हथियार बनाने के औजार जब्त किए गये हैं। इस संबंध में एएसपी अमित कुमार व सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ठक्कर ग्राम के पास शहनवाज उर्फ रवि को दबोच कर हथियार बरामद किए गए।पुलिस टीम ने दबिश दी तो वह पुलिस को देखकर भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलवार बरामद की गयी है। पूछताछ के बाद आरोपी के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।
Created On :   18 Nov 2020 3:11 PM IST
Tags
Next Story