जमीनी विवाद पर दो पक्षों में चले हथियार, आरोपी गिरफ्तार

Arms on two sides over ground dispute, accused arrested
जमीनी विवाद पर दो पक्षों में चले हथियार, आरोपी गिरफ्तार
जमीनी विवाद पर दो पक्षों में चले हथियार, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क कटनी। पड़ोसियों के बीच चल रहा जमीनी विवाद पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं। मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र का है जहां राजू उर्फ वीरेंद्र पिता ईश्वरीय प्रसाद चक्रवर्ती व उसके पड़ोसी के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। एक बार फिर कहासुनी से विवाद पनपा तो पड़ोसी ने जबलपुर से अपने परिचित गुंडों को बुलवा कर युवक पर हमला करवा दिया। थाना प्रभारी रेखा प्रजापति ने बताया कि अजय केवट, बाल्मीक, सारिका, अंशुल केवट व शिवा ने एकराय होकर वीरेंद्र के साथ मारपीट की। इसी दौरान जबलपुर निवासी अजय केवट व उसके दो साथियों ने युवक पर बका से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
 सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन   आरोपी भागने में सफल हो गए थे। स्थानीय लोगों की सहायता से एक आरोपी अजय केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अंशुल और शिवा की तलाश जारी है। वहीं घायल को अस्पताल भेजा गया जहां उसे उपचार सुविधा दी जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।

Created On :   16 Nov 2019 6:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story