- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सैनिक पति के वेतन से पैसे काट कर...
सैनिक पति के वेतन से पैसे काट कर पत्नी के खाते में जमा करे थलसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक मैजिस्ट्रेटकोर्ट ने थल सेना में कार्यरत महिला के पति के सैलरी अकाउंट से पैसे काटकर महिला के बचत खाते में जमा करने का निर्देश दिया है। ताकि महिला तक बिना किसी रुकावट व कठिनाई के गुजारा भत्ते की रकम पहुंच सके। कोर्ट ने महिला को निर्देश दिया है कि वह कोर्ट के आदेश की सत्यापित प्रति थल सेना के संबंधित विभाग के प्रमुख के सामने पेश करे। कोर्ट के आदेश को देखने के बाद थल सेना के संबंधित विभाग के अधिकारी महिला को जरुरी सहयोग प्रदान करें। कोर्ट ने इस मामले में पति को अपनी पत्नी व दो बेटियों के लिए 15 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि पति ने साल 2013 से महिला व अपनी दो बेटियों को उनके अभिभावकों के भरोसे छोड़ दिया है जो कि एक तरह की मानसिक प्रताड़ना है। इसलिए महिला को जरुरी वित्तीय सहयोग मिलना जरुरी है। जिससे बच्चों का भी पालनपोषण सही ढंग से हो सके। इसलिए पति को अपनी पत्नी को मुआवजे रुप में दो लाख रुपए देने व 15 हजार रुपए प्रतिमाह गुजाराभत्ता देने का निर्देश दिया जाता है। यह राशि बिना किसी रुकावट के महिला के पास पहुंच सके। इसलिए गुजाराभत्ते की राशि को सीधे पति के सैलरी से काट कर महिला के बैंक खाते में जमा किया जाए।
Created On :   9 Nov 2022 9:38 PM IST