अपने दो रणबांकुरों को वीरता पदक से सम्मानित करेगी सेना - एमबी एरिया का तीन दिवसीय अलंकरण समारोह 25 से

Army to honor two of its warriors with gallantry medals - MB Areas three-day decoration ceremony from 25
अपने दो रणबांकुरों को वीरता पदक से सम्मानित करेगी सेना - एमबी एरिया का तीन दिवसीय अलंकरण समारोह 25 से
अपने दो रणबांकुरों को वीरता पदक से सम्मानित करेगी सेना - एमबी एरिया का तीन दिवसीय अलंकरण समारोह 25 से

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में सेना की मध्य कमान का एक  अलंकरण समारोह 25 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। सेना पदक (वीरता) से  जाँबाजों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 
लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज 
 हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मय गाँव से रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज को सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा। दिसम्बर 2003 में उन्हें सेना में कमीशन दिया गया। 
प्रशस्ति पत्र - 30 जुलाई 2019 को, लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। पाँच आतंकवादियों के होने के संबंध में खुफिया सूचना मिलने पर अधिकारी ने घातक के दो दस्ते जुटाए। अधिकारी ने घेराबंदी की और एक आतंकवादी को निष्प्रभावी कर दिया। उनकी टीम ने दो आतंकवादियों को मौके पर ही मार गिराया और तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
हवलदार पवन 
 हरियाणा के रोहतक जिले के बलियाना गाँव के रहने वाले हवलदार पवन को सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा। वे मई 2002 में भारतीय सेना में शामिल हुए। 
प्रशस्ति पत्र - 27 फरवरी 2019 को, हवलदार पवन  कश्मीर के एक गाँव में ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी ने सैनिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी करके भागने का प्रयास किया। हवलदार पवन रेंगते हुए आतंकवादी के करीब पहुँचे और उसको मार गिराया।

Created On :   16 Feb 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story