- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 1.50 करोड़ का पैंगोलिन को बेचने घूम...
1.50 करोड़ का पैंगोलिन को बेचने घूम रहे 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे 3 आरोपियों को मानेगाँव चौराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर जब क्राइम ब्रांच एवं डब्ल्यूसीसीबी व वन विभाग की संयुक्त टीम शुक्रवार को यहाँ पहुँची तो ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगाँव जिला सिवनी निवासी 44 वर्षीय रज्जन डेहरिया, 28 वर्षीय जगदीश डेहरिया एवं 36 वर्षीय रामस्वरूप डेहरिया को पकड़ा गया। इस दौरान उनके पास मौजूद 8 किलोग्राम वजनी 1 पैंगोलिन पाया गया। जिसे बेचने के लिये वे लोग ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस दौरान पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त पैंगोलिन उन्होंने गुज्जर खमरिया मड़ के जंगल से पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इस पैंगोलिन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये है। इसके बाद उक्त पैंगोलिन को वन विभाग के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
Created On :   16 July 2021 11:23 PM IST