- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुलिस गिरफ्त में हत्या और लूट का एक...
पुलिस गिरफ्त में हत्या और लूट का एक और आरोपी गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, सतना.
दो साल से फरार चल रहे बोलेरो चालक की हत्या और लूट का चौथा आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी को जीआरपी ने इटावा पुलिस की मदद से पकड़ा। जिसे दो दिन की रिमांड के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी एसआर बागरी ने बताया कि 15 जून 2015 को रेलवे स्टेशन पार्किंग से आदर्श नगर निवासी अमित जैन की बोलेरो किराए पर लेकर 4 लोग चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे। जिन्होंने रास्ते में चालक को बंधक बना लिया और बांदा ले गए जहां मर्दन नाका चौकी इलाके में हत्या कर लाश फेंक दी और गाड़ी लेकर फरार हो गए। कई दिन बाद जब बांदा पुलिस को लाश मिली तो उसकी शिनाख्त कर मर्ग डायरी सतना जीआरपी को भेज दी गई थी। जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उत्तरप्रदेश के इटावा जिले की पुलिस ने डीजल चोर गैंग को पकडकर पूछताछ की तो जीतेन्द्र, सुरजीत व अवधेश नामक बदमाशों ने बोलेरो लूट व चालक की हत्या का खुलासा किया। तब इटावा पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर सतना लाकर पूछताछ की थी जिसमें चौथे आरोपी बृजेश कुमार यादव पुत्र नरेश सिंह यादव 22 वर्ष निवासी दौलतपुरा जिला इटावा का नाम भी सामने आया था लेकिन तब वो फरार था। हाल ही में यूपी पुलिस ने अपने एक हत्याकांड में बृजेश को पकड़ लिया और कार्रवाई के बाद सतना जीआरपी को सूचना दी, जिस पर जीआरपी की एक टीम इटावा गई और कानूनी प्रक्रिया के तहत 30 जून को सतना लाकर कोर्ट में पेश करते हुए दो दिन की रिमांड हासिल कर ली। सोमवार को पूछताछ खत्म होने पर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
Created On :   4 July 2017 10:35 AM IST