राज्य भर में 50 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम देनेवाले गिरफ्तार

Arrested for committing more than 50 fraud cases across state
राज्य भर में 50 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम देनेवाले गिरफ्तार
राज्य भर में 50 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम देनेवाले गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो मदद के बहाने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर राज्यभर में 50 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने नागपुर, औरंगाबाद, अकोला, अमरावती समेत राज्य के 26 जिलों में घूम घूमकर लोगों को निशाना बना रहे थे। आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 53 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्रीकांत गोडबोले और प्रवीण साबले है। दोनों को शिल डायघर इलाके में शंभुनाथ योगी नाम के शख्स के साथ 29 हजार 900 रुपयों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दहिसर इलाके में एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे योगी की मदद के बहाने दोनों आरोपी उनके पास गए। नजदीक खड़े होकर पहले आरोपियों ने उनका पिन नंबर देखा फिर धोखे से उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। बाद में उनके कार्ड से पैसे निकाल लिए। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे की अगुआई में ठाणे अपराध शाखा की टीम ने आरोपियों को नाशिक के सिन्नर इलाके से दबोचा। मामले की छानबीन कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे ने बताया कि आरोपी ठगी के लिए 15 दिन के महाराष्ट्र दौरे पर निकलते थे। दोनों खासकर उन इलाकों के एटीएम पर नजर रखते थे जहां कम पढ़े लिखे या ग्रामीण लोग इनका इस्तेमाल करते थे। आरोपी इस बात का भी खयाल रखते थे कि उनका चेहरा सीसीटीवी में न कैद होने पाएं। आरोपी मदद के बहाने नजदीक जाकर पहले लोगों के पिन नंबर देखते थे फिर बातचीत के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देते थे। लोगों के जाने के बाद उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। 

घूस लेते बीएमसी अधिकारी गिरफ्तार

महानगर पालिका के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम भालचंद्र रहाटे है। रहाटे कांदिवली इलाके में अतिक्रमण विभाग में अनुज्ञापन निरीक्षक के तौर पर तैनात था। फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रहाटे ने उनके ठेले जब्त कर लिए थे। ठेले छोड़ने के बदले उसने शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपयों की मांग की थी। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और रहाटे को पैसे लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। 

तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

उधर घाटकोपर के रमाबाई नगर में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में 38 वर्षीय कार चालक सचिन ढमाले साथ उसके 62 वर्षीय पिता विष्णु ढमाले की मौत हो गई। हादसे में सात और लोग जख्मी हो गए हैं। पंतनगर पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सचिन के कार की रफ्तार काफी तेज थी और वह सीधे ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर खड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में सायन के एंटॉप हिल इलाके में रहने वाले सचिन और उनके पिता के साथ कार में सवार सात और लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन सचिन और उनके पिता को डॉक्टरों ने दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया। जोरदार टक्कर के चलते पुलिस की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

Created On :   29 Jan 2020 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story