उधार दिए पैसे मांगने पर शराब पिलाकर घोंट डाला गला

Arrested for Murder of Friend after drinking alcohol on asking for money
उधार दिए पैसे मांगने पर शराब पिलाकर घोंट डाला गला
दोस्त दोस्त न रहा उधार दिए पैसे मांगने पर शराब पिलाकर घोंट डाला गला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उधार दिए पैसे वापस मांगने से नाराज व्यक्ति ने अपने दोस्त को शराब पिलाया फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। वारदात महानगर से सटे वसई इलाके की है। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका नाम भोलानाथ गोस्वामी है। पिछले नौ दिनों से लापता गोस्वामी का शव मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से सटे जंगल से बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने गोस्वामी की हत्या के आरोप में उसके दोस्त मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गोस्वामी और गुप्ता उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं। उनकी गांव में ही दोस्ती हुई थी। गुप्ता ने गोस्वामी से ब्याज पर एक लाख रुपए उधार लिए थे। रक्षाबंधन के लिए गोस्वामी नालासोपारा इलाके में रहने वाले अपने मामा के घर आया था। लेकिन 27 अगस्त से वह लापता था। घरवालों ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदकी की शिकायत दर्ज कराई थी।

छानबीन में जुटी पुलिस ने पाया कि गोस्वामी आखिरीबार बार गुप्ता के साथ था। इसके बाद गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। कड़ाई से पूछताछ पर उसने गोस्वामी की हत्या कर शव हाईवे के पास जंगल में फेंकने की बात स्वीकारी। उसने बताया कि गोस्वामी बार-बार उससे उधार लिए गए पैसे वापस करने को कह रहा था। इससे वह परेशान हो गया था। इसीलिए उसने शराब पीने के बहाने गोस्वामी को बुलाया। दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद गुप्ता ने गोस्वामी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने गोस्वामी का शव बरामद कर लिया है। गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।  

 

Created On :   6 Sept 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story