रेवांचल में लूट के आरोपी गिरफ्तार -चार आरोपियों से 28 लाख से अधिक नगदी बरामद

Arrested for robbery in Revanchal - more than 28 lakh cash recovered from four accused
रेवांचल में लूट के आरोपी गिरफ्तार -चार आरोपियों से 28 लाख से अधिक नगदी बरामद
रेवांचल में लूट के आरोपी गिरफ्तार -चार आरोपियों से 28 लाख से अधिक नगदी बरामद

डिजिटल डेस्क कटनी । चार माह पहले जुलाई माह में रेवांचल एक्सप्रेस में दमोह स्टेशन के पास सतना के सराफा व्यवसायी से 65 लाख रुपये की लूट मामले में सागर जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों से 28 लाख रुपये अधिक नगदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में दो सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के पुत्र हैं। जीआरपी ने छोटू उर्फ शनिशंकर तिवारी, धर्मेन्द्र चक्रवर्ती, मनीष यादव एवं राजन उर्फ गौतम जाटव को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम में से 28 लाख, 16 हजार 880 रुपये बरामद किए। जबकि संतोष बैन फरार बताया जा रहा है। शेष रकम की बरामदगी के लिए जीआरपी ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है।
ऐसे हुई थी घटना
रेल पुलिस के अनुसार 25 जुलाई को ट्रेन क्रमांक 12186 रीवा-भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस के कोच एस-2 बर्थ नंबर 38 में सवार होकर सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के उजरौंधा निवासी रंजीत कुमार कुशवाहा पिता परसराम कुशवाहा एक अन्य कर्मचारी के साथ सराफा व्यवसायी मंदीप शाह द्वारा दिए गए 65 लाख रूपये इंदौर के व्यवसायी को देने जा रहे थे। कटनी-मुड़वारा स्टेशन से पांच युवक उनके पास आकर बैठ गए थे। दमोह स्टेशन के पास रंजीत कुशवाहा की नींद लगने पर अचानक पांचों आरोपियों ने चाकू की नोंक पर उनका पि_ू बैग छीन लिया था। जब दोनों कर्मचारियों ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने चाकू की नोक पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने और चुप रहने की बात कही थी। अकेले होने के कारण कर्मचारी कुछ नहीं कर पाए। दमोह स्टेशन में ट्रेन के बैक साइड से पांचों आरोपी रूपयों से भरा बैग लेकर भाग गए थे।
स तरह पकड़ में आया आरोपी
एक सप्ताह पूर्व मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि बंधी निवासी धर्मेन्द्र चक्रवर्ती कुछ दिनों से काफी पैसे खर्च कर रहा है। उससे मिलने अक्सर सतना के दो युवक आते हैं। शक के आधार पर सतना निवासी राजन उर्फ गौतम जाटव को हिरासत में लिया गया और उसने पूरी घटना में शामिल आरोपियों की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके साथी शनि शंकर तिवारी निवासी रेल कालोनी सतना को जानकारी लगी थी कि सराफा व्यवसायी मंदीप शाह का कर्मचारी रंजीत कुशवाहा इंदौर में व्यापारियों को पेमेंट करने जाने वाला है, दोनों उस पर नजर रखे हुए थे। 25 जुलाई को उन्हेें सराफा व्यवसायी के कर्मचारी के इंदौर जाने
की जानकारी लगने पर स्लीमनाबाद बंधी निवासी मनीष यादव, धर्मेन्द्र चक्रवर्ती व संतोष बेन को दूरभाष से संपर्क कर कटनी मुड़वारा स्टेशन बुलवाया लिया था। सतना स्टेशन से ही दोनों रजीत कुशवाहा का पीछा कर रहे थे। जो पि_ू बैग में रकम लेकर जा रहा था। कटनी मुड़वारा स्टेशन से राजन जाटव और शनि तिवारी ने तीनों के साथ उक्त कोच में जाकर आसपास बैठ गए थे। ट्रेन चलने के  बाद रंजीत कुशवाहा की नींद लगने पर अचानक उन लोगों ने बलपूर्वक बैग छुड़ा लिया था।
ऑटो से कटनी लौटकर आए थे
आरोपियों ने पूछताछ में जीआरपी को बताया कि दमोह में उतरकर वे ऑटो किराए पर लेकर कटनी के लिए रवाना हो गए थे। रास्ते में पांच स्कूली बैग उन्होंने खरीदे और मझगवां रेलवे फाटक के समीप संतोष बेन के एक रिश्तेदार के यहां थोड़ी देर रूके थे जहां उन्होंने लूट की रकम गिनने के बाद बैग में रखे 65 लाख रूपये का आपस में बंटवारा किया था और बैग में रखे कपड़े और अन्य कागजात पास की झाडिय़ों मे फेंककर अपने-अपने घर चले गए थे। इस घटना मेें फरार संतोष बेन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 
इनका कहना है
आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम बरामद हुई है। इनसे और रकम के बरामदगी के लिए इन्हें रिमांड पर लिए जाने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी गई है। फरार एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
- सुनील जैन, रेल एसपी
 

Created On :   25 Dec 2019 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story