- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक...
शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक नाबालिग का यौन शोषण करने का गिरफ्तार

डिजिटल डेस्कसतना। शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोपी को उचेहरा पुलिस ने पन्ना में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है,जिसे सोमवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बचपन में ही माता-पिता को खो चुकी 17 वर्षीय पीडि़ता को उसका रिश्तेदार रामराज सिंह गोड़ पुत्र ज्ञान सिंह 19 वर्ष निवासी सलेहा जिला पन्ना बीते 21 अगस्त को शादी का झांसा देकर अपने साथ गांव ले गया और कुछ दिन घर पर रखकर दैहिक शोषण किया, फिर परिजन के दबाव में ननिहाल ले जाकर 1 माह तक दुष्कर्म किया। 2 अक्टूबर को आरोपी के चंगुल से छूटकर पीडि़ता किसी तरह सलेहा पुलिस के पास पहुंची, जहां से उसे उचेहरा थाना लाया गया। पीडि़ता के बयान पर धारा 366, 376 कायम कर जांच शुरु की गई और उसके नाबालिग होने के प्रमाण मिलने पर 376 में 2 एन एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 जोड़ दी गई। साथ ही अपहरण की धारा बढ़ाने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई। हालांकि परिजन की तरफ से पूर्व में कोई शिकायत नहीं की गई थी। मामला सामने आने के 24 घंटे के अंदर ही पन्ना में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया।
Created On :   5 Oct 2020 6:34 PM IST