रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने वाला गिरफ्तार

आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने वाला गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत तीन पत्ती चौक बस स्टैण्ड के पास रिवॉल्वर दिखाकर लोगों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात सूचना मिलने पर जब एक टीम यहाँ पहुँची, तब गोरखपुर निवासी 32 वर्षीय शिव शंकर परते अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 5698 के साथ रिवॉल्वर रखे हुए मिला। उसकी तलाशी लेने पर 4 कारतूस लोडेड देशी पिस्टल, 1 खाली रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस, एवं कार को जब्त कर उसे थाने लाया गया। इस दौरान उसने नशे की हालत में यहाँ लगे काँच को तोड़कर हाथ एवं सिर में चोटें पहुँचा लीं। जिसके बाद उसे विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाकर आम्र्स एक्ट के तहत आगे की पूछताछ शुरू की गई है।

Created On :   16 April 2022 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story