महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार, भोपाल का रहने वाला आरोपी 

Arrested for threatening woman journalist on social media
महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार, भोपाल का रहने वाला आरोपी 
कार्रवाई महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार, भोपाल का रहने वाला आरोपी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले एक 24 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की साइबर ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सिद्धार्थ श्रीवास्तव नाम के आरोपी ने फर्जी नाम से सोशल मीडिया एकाउंट बना रखा था लेकिन तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली। 

श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। साइबर सेल ने उसे नोटिस भेजा था जिसके बाद वह मुंबई पुलिस के सामने हाजिर हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया है और कपड़ों की एक दुकान में सेल्समैन का काम करता है। गिरफ्तारी के बाद श्रीवास्तव को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या श्रीवास्तव ट्रोलर्स के किसी गिरोह का हिस्सा है और किसी और के इशारे पर इस तरह की टिप्पणी की है।

बता दें कि राणा अयूब के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए 20 हजार से ज्यादा अभद्र और धमकी भरी टिप्पणियां की गईं थीं। डीसीपी रश्मी करंदीकर ने बताया कि मामले में अभी कुछ और आरोपियों की तलाश है। बता दें कि राणा अयूब की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 354 ए के तहत यौन उत्पीड़न और दूसरी धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 
 

Created On :   10 Feb 2022 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story