- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्लैकमेल...
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले राजस्थान से गिरफ्तार, एक मामले में ऐसे पकड़ाया मोबाइल चोर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से एकाउंट बनाकर एक 35 वर्षीय युवक से दोस्ती के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाने और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले तीन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं, जबकि शिकायतकर्ता मुंबई के परेल इलाके का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों से बरामद मोबाइल से पुलिस को 200 लोगों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने इन लोगों को भी ब्लैकमेल किया है। शिकायतकर्ता को कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक लड़की के नाम पर बने एकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने लड़की की प्रोफाइल जांच की तो उसमें कई सुंदर तस्वीरें लगी हुईं थी। शिकायतकर्ता ने तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों ने संदेश के जरिए बातचीत शुरू की और जल्द ही एक दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद लड़की ने अश्लील बातचीत शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद लड़की ने शिकायतकर्ता से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अश्लील हरकत करने को कहा तो उसने बिना सोचे समझे ऐसा कर दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके होश उड़ गए क्योंकि उसके मोबाइल पर वीडियो मिला जिसे उसके अश्लील हरकत करते समय रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद शिकायतकर्ता को आरोपियों ने फोन कर वीडियो जान पहचान के लोगों को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने ऐसा न करने के लिए पैसे मांगे। डरे हुए शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 26 हजार रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी जब आरोपियों ने धमकाने और पैसे मांगने का सिलसिला जारी रखा, तो उसने एनएन जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। एफआईआर दर्ज कर सीनियर इंस्पेक्टर प्रताप भोसले के निर्देश पर छानबीन शुरू हुई तो तकनीकी आधार पर आरोपियों के राजस्थान के होने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क कर पुलिस की टीम ने सुनील कुमार, जकीमुद्दीन खान और हमाद कादरी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी ही ऐप के सहारे शिकायतकर्ता से लड़की की आवाज में बात करते थे।
मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए 23 हजार
वहीं मोबाइल चोरी के बाद चोर की खुशी की ठिकाना नहीं रहा क्योंकि मोबाइल लॉक नहीं था और उसमें संबंधित व्यक्ति ने गूगल पे का पासवर्ड भी सेव कर रखा था। इसके बाद चोर ने कुछ ही मिनटों में खाते में मौजूद 23 हजार रुपए अपनी पत्नी के खाते समेत दो बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन यही गलती चोर को भारी पड़ गई क्योंकि रेलवे पुलिस ने खाते की जानकारी के आधार पर चोर के साथ उसकी पत्नी को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वारदात के शिकार हुए ऋषभ शाह ठाणे के डोंबिवली इलाके में रहते हैं और गहनों की दुकान में काम करते हैं। कुछ दिनों पहले वे काम से वापस लौट रहे थे तो डोंबिवली उतरने के बाद उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल चोरी हो चुका है। बाद में यह भी खुलासा हुआ कि उनका बैंक खाता भी खाली हो चुका है। इसके बाद शाह ने डोंबिवली रेलवे पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। रेलवे पुलिस की कल्याण अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि 7 हजार रुपए शाह के खाते से शबीना शेख नाम की महिला के खाते में भेजे गए हैं। इसके बाद पुलिस ठाणे के मुंब्रा इलाके में रहने वाली शबीना तक पहुंची। पूछताछ में शबीना ने बताया कि उसके खाते में पैसे उसके पति कासिम ने भेजे हैं। लेकिन दूसरे के खाते से अपने खाते में चोरी के पैसे आने की जानकारी होने के बावजूद इसकी सूचना पुलिस को न देने के आरोप में शबीना को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी की गिरफ्तारी के बाद कासिम फरार था लेकिन पुलिस ने उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   2 July 2021 7:55 PM IST