- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नशीले इंजेक्शन बेचने वाले को दबोचा...
नशीले इंजेक्शन बेचने वाले को दबोचा - गढ़ा पुलिस ने जब्त किए 35 इंजेक्शन, 90 निडिल व 3 डिस्पोजल सिरिंज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा पुलिस ने सड़क किनारे खड़े होकर नशे की डोज बेचने वाले एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 नग इंजेक्शन, 90 नग निडिल व 3 डिस्पोजल सिरिंज जब्त की है। पुलिस के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल, सीएसपी तुषार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नशे का कारोबार करने वालों की पतासाजी में लगाई गई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सूपाताल के पास सड़क किनारे खड़े होकर सीधे-साधे युवाओं को नशे की डोज बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर नशीले इंजेक्शन बेच रहे करोड़ी उर्फ नर्मदा रघुवंशी उम्र 60 वर्ष निवासी शारदा चौक गढ़ा को पकड़ा जो कि पूर्व में गोरखपुर आर्य समाज मंदिर के पास रहता था। आरोपी के पास मिली थैली की जाँच की तो उसमें 20 नग एविल 10 एमएल एवं 15 नग ब्रूप्रेनोरनफिन इंजेक्शन 2 एमएल वाले तथा 90 नग निडिल एवं 3 डिस्पोजल सिरिंज जब्त की गई। नशीले इंजेेक्शन बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ गढ़ा थाने में धारा 328, 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
डोज देकर कराता था अपराध
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी युवाओं के अलावा क्षेत्र में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी नशे की डोज उपलब्ध कराता था और फिर उनसे अपराध भी करवाता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह नशीले इंजेक्शन कहाँ से खरीदकर लाया था। जानकारों का कहना है कि आरोपी के पास से जो नशीले इंजेक्शन पकड़े गये हैं वह प्रतिबंधित हैं। चिकित्सक जब पर्ची लिखकर देता है तब ही ऐसे इंजेक्शन मरीजों को दिए जाते हैं लेकिन आरोपी को इतनी बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन कैसे मिले हैं यह जाँच का विषय है।
Created On :   18 July 2021 3:39 PM IST