नकबजनी करने वाले माल सहित गिरफ्तार 

नकबजनी करने वाले माल सहित गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने आज यहां नकबजनी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा हुआ माल बदामद किया है । पुलिस ने इस सबंध में बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर शातिर नकबजन अम्बर चैधरी उम्र 22 वर्ष  जो कि मूलत: गढा थाना क्षेत्र का रहने वाला है,  स्थान बदल-बदलकर रहता है, जो कि वर्तमान में ग्रीन सिटी माढेाताल मे रह रहा था पतासाजी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अम्बर चैधरी ने अपने साथी राजकुमार चक्रवर्ती निवासी बडा पत्थर रांझी, सागर यादव निवासी चेरीताल, सुरेश पटेल कंचनपुर अधारताल के साथ मिलकर विगत 4 माह में गोहलपुर क्षेत्र मे 3 एवं माढेाताल क्षेत्र में 1 सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।  थाना गोहलपुर एवं माढोताल की टीम के सहयोग से राजकुमार चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी, सागर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली, तथा सुरेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये  सोने के 3 सिक्के, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूूठी, 6 चूडी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड झुमकी, बेंदी, नथ, तथा डेढ किलो चांदी के जेवर जिसमे चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया कीमती 7 लाख रूपये के तथा चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार  जप्त करते हुये आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
                   

Created On :   27 July 2021 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story