महामहिम का आगमन - चुस्त-दुरुस्त रहें व्यवस्थाएँ, न रहे कोई भी कमी

Arrival of His Majesty - Tidy arrangements, no shortage
महामहिम का आगमन - चुस्त-दुरुस्त रहें व्यवस्थाएँ, न रहे कोई भी कमी
महामहिम का आगमन - चुस्त-दुरुस्त रहें व्यवस्थाएँ, न रहे कोई भी कमी

राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों को लेकर कमिश्नर की बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
महामहिम के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के दौरान की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। अधिकारियों की मिनट-टू-मिनट ड्यूटी भी तय कर दी गई है। उनकी और उनके साथ आने वाले अतिथियों की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जायें इसके लिये संभागायुक्त और कलेक्टर द्वारा हर दिन बैठकें आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों को भी जिम्मेदार बनाया गया है। कौन किसके साथ रहेगा इसका चार्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी संबंध में संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बैठक ली। कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिये। कोई भी कमी न रह जाये नहीं तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने  रूट प्लान, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग, अतिथियों के रुकने की व्यवस्था व लायजनिंग, विद्युत व्यवस्था, ड्राइवर्स के कोविड टेस्ट कराने के साथ राष्ट्रपति प्रवास की संपूर्ण व्यवस्था बेहतरीन करने के निर्देश दिये। इस दौरान आईजी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर, सेना व न्यायिक अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा 
राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर ने एयरपोर्ट डुमना, खंदारी जलाशय व व्हीकल फैक्टरी के गेस्ट हॉउस का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएँ बेहतर होनी चाहिये।  इस दौरान अपर कलेक्टर अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   27 Feb 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story