- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Artists from 21 countries praised the deities, sang in unison - Jai Ganesh Jai Ganesh Deva...
संस्कृतियों का मिलन: 21 देशों के कलाकारों ने की देवी-देवताओं की स्तुति, भजन, कव्वाली, कथक, भरतनाट्यम की हुई प्रस्तुति, एकसुर में गाया- जय गणेश जय गणेश देवा...

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शनिवार की शाम दशहरा मैदान में आयोजित हुए योगधारा कार्यक्रम में विविध संस्कृतियों का मिलन देखने मिला। विभिन्न देशों के कलाकारों ने भारतीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य की अभिनव प्रस्तुति दी। श्रीमाता निर्मला देवी के 100 वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में शनिवार को आयोजित हुए इस संगीतमय कार्यक्रम में विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत किस तरह आत्मा से एकाकार करते हुए ईश्वर से साक्षात्कार कराता है। 21 देशों से आए 40 कलाकारों ने हमारे देवी-देवताओं की स्तुति करते हुए भगवान शिव-गणेश वंदना प्रस्तुत की, देवी स्तुति की। कार्यक्रम का संचालन आगम गुप्ता गुजरात एवं रोशनी शाह पूना ने किया।
भजन, कव्वाली, कथक, भरतनाट्यम की हुई प्रस्तुति
योगधारा कार्यक्रम में विदेशी कलाकारों ने भजन, कव्वाली, भरतनाट्यम, कथक के साथ ही श्लोकों पर आधारित रंचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अफ्रीकी कलाकारों ने अफ्रीकन गीत प्रस्तुत किया। 21 देशों के कलाकारों ने एक सुर में गणेश वंदना-जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा.. प्रस्तुत की। विदेशी कलाकारों ने भारतीय वाद्ययंत्रों से संगत की। जर्मनी की शालिनी फिचेल ने कथक की प्रस्तुति दी। यूके से आई माधवी ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) March 18, 2023
माधवी एवं इटली की अन्नाबेल ने श्रीकृष्ण लीला प्रस्तुत की। ज्वाय ने कथक डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद कलाकारों ने ममतामयी मां दुर्गा सी लागे..., श्री जगदम्बा आई रे...,जागो कुंडलिनी मां..., रघुपति राघव राजा राम..., बोलो शिव शिव शंभू..., महामाया महाकाली..., माता ओ माता...जैसे भजन प्रस्तुत किए। इटली के कलाकारों ने कव्वाली की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सिंधी बंदिश दमा दम मस्त कलंदर... पर सहजयोगियों के साथ ही दर्शक भी भक्ति में झूम उठे।
इन देशों के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम में अमेरिका, इंग्लैंड, रशिया, न्यूजीलैंड, यूक्रेन, इटली, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, ताइवान, फ्रांस, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, रोमानिया, स्विटजरलैंड सहित 21 देशों के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
अपने-अपने देश का झंडा लेकर भजन गाते हुए निकाली रैली
योगधारा कार्यक्रम से पूर्व देश-विदेश से आए सहजयोगी शनिवार की शाम श्रीमाता निर्मलादेवी की जन्मस्थली से रैली निकालकर दशहरा मैदान पहुंचे। रैली में शामिल सहजयोगी हाथों में अपने-अपने देश के झंडे लिए हुए भजन प्रस्तुत करते शामिल हुए।
चैतन्य रथ का हुआ आगमन
देशभर का भ्रमण कर तीन चैतन्य रथ का शनिवार की शाम श्रीमाताजी की जन्मस्थली में आगमन हुआ। यहां पर सहजयोगियों द्वारा पूजन अर्चन किया गया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
छिंदवाड़ा: अब बोले गौरीभाऊ... छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़, यहां से चुनाव लडऩा कोई बच्चों का खेल नहीं
खुलासा: चोरी की बाइक से छिंदवाड़ा पहुंचे बैतूल के बदमाशों ने की थी लूट के बाद हत्या
नागपुर: खुराना को छिंदवाड़ा लेकर गई पुलिस नागपुर लौटी
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चलेगी ट्रेन 3 जनवरी को मिल सकती है हरी झंडी
छिंदवाड़ा: संभागीय बैडमिंटन स्पर्धा में छिंदवाड़ा बना विजेता, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा