- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम मुडवारी के मुक्तिधाम की जमीन...
Panna News: ग्राम मुडवारी के मुक्तिधाम की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

- ग्राम मुडवारी के मुक्तिधाम की जमीन पर अतिक्रमण
- ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत
Panna News: तहसील गुनौर के ग्राम मुडवारी के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम में स्थित मुक्तिधाम की जमीन जिसका खसरा क्रमांक ३३९० है उस पर गुलजारी पिता हनुमत लोर्धी, सौखीलाल पिता किशोरा लोधी व पुरूषोत्तम पिता रज्जू लोधी सभी निवासी ग्राम गर्रा द्वारा मुक्तिधाम की जमीन पर टपरा बनाकर एवं तारबाउण्ड्री बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। तीनों अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा किये गये अतिक्रमण की जानकारी २९ जनवरी २०२४ को तहसीलदार गुनौर के समक्ष भी दी गई थी। इसके अलावा ३० सितम्बर २०२४ को अनुविभागीय अधिकारी गुनौर कार्यालय में भी आवेदन दिया गया था। बावजूद इसके आज दिनांक तक न तो किसी प्रकार की कार्रवाई की गई और न ही जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया जा सका। आवेदन के माध्यम से मांग की गई कि उक्त मुक्तिधाम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर अतिक्रमण हटवाये जाने की कार्रवाई की जाये। आवेदन सौंपने वालों में सियाराम, बैजनाथ, विश्वनाथ लोधी शामिल रहे।
Created On :   5 July 2025 12:25 PM IST