- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूजा ददलानी की वजह से रुकी आर्यन...
पूजा ददलानी की वजह से रुकी आर्यन खान मामले की जांच, पेश होने से बच रही मैनेजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में पकड़े जाने के बाद छोड़ने के लिए पैसे वसूलने के आरोपों की जांच रुक गई है। शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी के मुंबई पुलिस के सामने पेश न होने के चलते पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई। ददलानी कई बार बुलाए जाने के बावजूद खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं। मामले में आरोप है कि ददलानी के जरिए ही पैसे वसूलने की कोशिश की गई ऐसे में जब तक वे खुद मामले की पुष्टि नहीं करतीं मामले की जांच आगे नहीं बढ़ सकती। मामले के एक पंच प्रभाकर साइल द्वारा हलफनामे के जरिए की गई जबरन वसूली की शिकायत की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई थी लेकिन शिकायतकर्ता न होने की वजह से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस को उम्मीद थी कि ददलानी के आरोपों की पुष्टि के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। लेकिन ददलानी के असहयोग के चलते पुलिस के लिए आगे की जांच के रास्ते बंद हो गए हैं। मामले में एफआईआर दर्ज न होने के चलते पुलिस ददलानी को पेश होने के लिए कानूनन मजबूर नहीं कर सकती।
क्या है मामला
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की अगुआई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का दावा करते हुए आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के साथ एनसीबी ऑफिस में उसकी सेल्फी वायरल हुई थी। बाद में राकांपा नेता व मंत्री नवाब मलिक ने सेल्फी में दिख रहे केपी गोसावी नाम के शख्स पर सवाल उठाए थे। बाद में गोसावी के निजी सुरक्षारक्षक और मामले के पंच प्रभाकर साइल ने एक हलफनामे के जरिए आरोप लगाया था कि उसने गोसावी को फोन पर एक व्यक्ति से बात करते सुना था कि शाहरुख के बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगने हैं बाद में 18 करोड़ में सौदा तय किया जाना है। इसमें से आठ करोड़ रुपए वानखेडे को दिए जाने है। साइल का यह भी दावा है कि गोसावी ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से एक गाड़ी में मुलाकात कर आर्यन को छोड़ने के बदले पैसे मांगे थे। बाद में उसके कहने पर वह एक जगह 50 लाख रुपए लेने गया था। हालांकि बाद में बैग में 38 लाख रुपए ही होने का खुलासा हुआ था। जबरन वसूली के इन्हीं आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच समिति बनाई गई थी।
Created On :   21 Dec 2021 8:16 PM IST