- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गवाह किरण गोसावी को कोर्ट ने 8...
गवाह किरण गोसावी को कोर्ट ने 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े केस में गवाह किरण गोसावी को पुणे कोर्ट ने 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुणे पुलिस ने गोसावी को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था। एक बार फिर गोसावी को आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। क्रूज ड्रग्स रेड मामले में पैसों के लेनदेन की जांच कर रही मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम को अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की कार की सीसीटीवी तस्वीरें मिलीं हैं। लोअर परेल इलाके की इन तस्वीरों से इस बात की आशंका और बढ़ गई है कि मामले में एनसीबी के पंच किरण गोसावी ने आर्यन को छोड़ने के लिए सौदेबाजी की कोशिश की थी। इन सबूतों के आधार पर पुलिस गोसावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है। दरअसल गोसावी के सुरक्षारक्षक और मामले के एक और पंच प्रभाकर साइल ने हलफनामें के जरिए दावा किया था कि आर्यन को क्रूज पर पकड़े जाने के बाद उसने फोन पर साइल को सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति से कहते सुना था कि आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ की मांग की जाएगी बाद में 18 करोड़ में सौदा कर उसमें से 8 करोड़ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को दिए जाएंगे। साइल ने यह भी दावा किया था कि गोसावी ने 3 अक्टूबर को शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी से लोअर परेल इलाके में एक कार में मुलाकात भी की थी। इसके बाद साइल के कहने पर वह एक जगह 50 लाख रुपए लेने गया था। लेकिन बाद में बैग में 38 लाख रुपए ही मिले थे। साइल ने अपने हलफमाने में जिस इलाके में पूजा और साइल की कार में मुलाकात की जानकारी दी थी। मुंबई पुलिस की विशेष टीम ने उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकाले तो वहां पूजा की नीले रंग की मर्सिडीज कार की तस्वीरें मिलीं हैं। साथ ही गोसावी और सैम डिसूजा की दो इनोवा कार भी नजर आईं। सीसीटीवी में एक महिला कार से निकलकर गोसावी से बात करने के बाद फिर कार में बैठकर जाती दिखी।अगर इन दोनों ने सौदेबाजी की पुष्टि कर दी तो फिलहाल धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार गोसावी की मुश्किल और बढ़ सकती हैं। गोसावी जिस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था उसके आगे पुलिस लिखा हुआ था। इसलिए इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि कहीं उसने खुद को एनसीबी अधिकारी तो नहीं बताया। सैम डिसूजा भी बाद में मीडिया के सामने आया और उसने भी इस बात की पुष्टि की कि गोसावी ने पूजा से मुलाकात की थी और 50 लाख रुपए भी लिए थे। डिसूजा का दावा है कि गोसावी ने अपने फोन में साइल का नंबर समीर वानखेडे के नाम से सेव किया था। इससे उसे पता चला कि गोसावी धोखेबाज है और उसने गोसावी द्वारा लिए गए पैसे वापस करा दिए।
Created On :   5 Nov 2021 7:29 PM IST