लोड बढ़ते ही ई-नपा का सर्वर रुलाने लगा

As soon as the load increased, e-napa server started crying
लोड बढ़ते ही ई-नपा का सर्वर रुलाने लगा
लोड बढ़ते ही ई-नपा का सर्वर रुलाने लगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मार्च माह में जब अधिक संख्या में करदाता कर जमा करते हैं, ऐसे में नगर निगम का सर्वर ठप होने लगा है। मंगलवार को कई घंटों तक मुख्यालय सहित जोन कार्यालयों में कर जमा नहीं हुआ, जिससे करदाताओं में भारी आक्रोश नजर आया। जोन कार्यालयों में कर जमा करने पहुँचे करदाता लाइन में लगे रहे और बाद में उन्हें कहा गया कि सर्वर फेल है वक्त लगेगा। गुस्साए करदाताओं ने अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। नगर निगम का टैक्स अब ई-नगर पालिका के माध्यम से जमा होता है, जिसका सर्वर भोपाल में है। लगभग पूरे प्रदेश में  इस सर्वर से ही नगरीय निकायों का काम हो रहा है और मार्च माह में जब एक साथ हजारों करदाता पहुँचते हैं, तो यह सर्वर ठप होने लगता है।   
बाधा के बाद भी 71 लाख जमा
 सर्वर में बाधा आने के बाद भी सुबह और शाम के वक्त करीब 71 लाख रुपए का टैक्स जमा कराया गया। इसमें सबसे अधिक सम्पत्तिकर की राशि जमा कराई गई। 
 

Created On :   17 March 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story