गरीबी से लाचार आशा कार्यकर्ता बेटी के साथ कुंए में कूदी, दोनों की मौत

Asha worker woman committed suicide with her daughter
गरीबी से लाचार आशा कार्यकर्ता बेटी के साथ कुंए में कूदी, दोनों की मौत
गरीबी से लाचार आशा कार्यकर्ता बेटी के साथ कुंए में कूदी, दोनों की मौत

डिजिटल डेस्क सिवनी। गरीबी व तंगहाली सेे परेशान होकर यहां एक 28 वर्षाीय आशा कार्यकत्र्ता ने अपनी 10 साल की मासूम बेटी के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली ।  गांव वालों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी आशा कार्यकत्र्ता को भी दो माह से वेतन नहीं मिला था । महिला का मति जंगल मवेश्शी चराने जाता था जिससे इसकी कोई विषेश आय नहीं थाी ।
कान्हीवाड़ा थाना सीमा के छीतापर गांव में आशा कार्यकर्ता और उसकी 10 साल की बेटी ने कुँए में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे कारण के बारे में पविार वाले अनिभिज्ञता जता रहे  है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये है घटना
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय छाया उर्फ कुब्जा चन्द्रवंशी अपनी 10 साल की बेटी पूनम के साथ शुक्रवार की शाम से लापता हो गई थी। परिजनों ने रात भर उन्हें तलाशा लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। शनिवार सुबह  घर के पास जब एक कुँए के पास डब्बा नजर आया तो  शंका होने पर जब कुँए में गल डाला गया तब उनकी लाश बाहर निकली।
घर से सब थे बाहर
 जानकारी के अनुसार छाया का पति रामसुरेश मवेशियों को लेकर जा जंगल गया था। उसकी सास अपने पोते यानी छाया के छोटे बेटे के साथ झोला गांव गई थी।छाया का देवर भी घर पर नही था। जब पति आया तो दोनों नही थे। इसके बाद उनकी तलाशी शुरू हुई थी।                        

हाईटेंशन लाइन के करंट से महिला मृत
घंसौर थाना सीमा के कहानी गांव में हाईटेंशन लाइन के करंट से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि काछी मोहल्ला निवासी मोहन उईके की की पत्नी खेत में काम करने गई थी। इसी बीच पेड़ से टकरा रही हाईटेंशन लाइन का करंट उसे लग गया। करंट से वह बुरी तरह से झुलस गई जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सप्लाई बंद कराकर शव को उठाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

 

Created On :   16 Sept 2017 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story