कंडोम का नाम बदलने पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Asha workers protest against changing the name of condom
कंडोम का नाम बदलने पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
कंडोम का नाम बदलने पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क सिवनी । अभी तक फिल्मों और सोशल मीडिया पर चर्चित नामों से जहां महिलाओं को शर्मिंदगी और जिल्लत भरे माहौल का सामना करने के मामले सामने आए वहीं अब केंद्र सरकार की परिवार नियोजन की योजना के तहत कंडोम का नाम परिवर्तित होने से विरोध शुरु हो गया है। दरअसल,सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के लिए वितरित किए जाने वाले कंडोम पहले डीलक्स निरोध के नाम से दिए जाते थे लेकिन उसका नाम बदलकर सरकार ने आशा निरोध रख दिया है। निरोध का वितरण काम भी आशा कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है लेकिन उसमें नाम परिवर्तन होने से उनमें खासा आक्रोश पनप गया। आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर में प्रदर्शन किया और सरकार से नाम परिवर्तन की मांग की। 

आशा कार्यकर्ता बोलीं छेड़खानी होती है 
जानकारी के अनुसार कंडोम का वितरण भी आशा वर्करों द्वारा किया जाता है जो कि महिलाएं ही हैं। आशा वर्करों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कंडोम का नाम आशा निरोध होने से उनके साथ छेड़खानी की जाती है। उन पर व्यंग के साथ छींटाकसी की जाती  है । हितग्राही एक आशा देना कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं। यह सब बहुत ही असभ्य और भद्दे तरीके से होता है जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ता है। इतना ही नहीं सरकारी हिदायतें हैं कि निरोध जिसे भी दिया जाये उससे एक रूपया कीमत के रूप में भी लिया जाये लेकिन शर्म के मारे वह यह भी नहीं ले पाती और इसका भुगतान अपनी जेब से करना पड़ता है। 

इनका कहना है 
नाम बदलने की जानकारी का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया यह पता नही है । निरोध का वितरण काम भी आशा कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है यदि विरोध भी किया जा रहा है तो उसको लेकर शासन स्तर पर नाम बदलने के लिए लिखा जाएगा। 
डॉ केसी मेश्राम, सीएमएचओ 

 

Created On :   14 May 2018 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story