- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकारी स्कॉलरशिप से साकार हुआ विदेश...
सरकारी स्कॉलरशिप से साकार हुआ विदेश में पढ़ने का सपना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गडचिरोली के सुदूर आदिवासी इलाके के आश्रम स्कूल की छात्रा योगिता मारोतराव वरखडे को अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए दाखिला मिला है। जबकि यवतमाल के पांढरकवडा के आदिवासी छात्र सूरज आत्राम को इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए एडमिशन मिला है। योगिता और सूरज का विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना राज्य सरकार आदिवासी विभाग की ओर से दी जान वाली स्कॉलरशिप से साकार हुआ है।
सोमवार को प्रदेश के आदिवासी विकास मंत्री डॉ.अशोक उईके ने कहा कि सुदूर इलाके में रहकर उच्च शिक्षा के लिए पात्र हुए विद्यार्थी महाराष्ट्र के आदिवासी छात्रों के लिए आदर्श साबित होंगे। वहीं आदिवासी विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा ने कहा कि विदेशों में शिक्षा के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति आदिवासी विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी करने में उपयुक्त साबित होगी। गडचिरोली निवासी योगिता का अमेरिका के मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। आदिवासी विभाग की ओर से योगिता का विदेश में शिक्षा और रहने का खर्च वहन किया जाएगा। योगिता ने कहा कि अपनी आर्थिक स्थिति के चलते मैंने पीएचडी की पढ़ाई करने के निर्णय को कुछ समय के लिए रोक दिया था। लेकिन आदिवासी विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा और विभाग के अधिकारियों ने मेरा हौसला बढ़ाया। सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलने के कारण मेरा यह सपना पूरा होगा। मैंने आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर डिग्री तक शिक्षा पूरी की है, अब पीएचडी पूरा करने के बाद मैं गांवों में स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर काम करूंगी।
इसी तरह यवतमाल के पांढरकवडा के सूरज के लिए भठी सरकार ने विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की है। सूरज को शेफील्ड विश्वविद्यालय में परमाणु ऊर्जा और जैव प्रौद्योगिकी विषय पर पीएचडी के लिए सहयोग किया जाएगा। सूरज के अभिभावक जिला परिषद के स्कूल में शिक्षक हैं। सूरज ने कहा कि मेरे परिजनों ने मुझे उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। उनके प्रोत्साहन और आदिवासी विकास विभाग के सहयोगी से विदेश में पीएचडी की पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा। मैं पढ़ाई पूरा करने के बाद महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में खेती प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों को दूर करने का प्रयास करूंगा।
Created On :   5 Aug 2019 7:13 PM IST