- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 5 हजार की रिश्वत लेते एसआई...
5 हजार की रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार, गिट्टी के डम्परों की एंट्री के लिए की थी मांग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त ने पाटन थाने में पदस्थ एसआई आलोक कुमार बंसोड़ को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसआई ने एक गिट्टी सप्लायर के डम्परों की एंट्री के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सप्लायर सोमवार को पांच हजार रुपए दे चुका था। मंगलवार दोपहर सप्लायर एसआई के पुलिस लाइन स्थित घर पर पांच हजार रुपए की दूसरी किश्त देने पहुंचा था, उसे लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी संतोष यादव ने शिकायत दी कि वह गिट्टी सप्लाई का काम करता है। उसे 17 फरवरी को पाटन में गिट्टी की सप्लाई का ऑर्डर मिला था। शाम 7 बजे एसआई आलोक कुमार बंसोड़ ने उससे कहा था कि यदि पाटन में डम्पर लाना है, तो 10 हजार रुपए एंट्री के देने होंगे।
उसने मामले की शिकायत लोकायुक्त को की। 20 फरवरी को उसने 5 हजार रुपए की पहली किश्त दी। संतोष यादव मंगलवार दोपहर 1 बजे एसआई के पुलिस लाइन स्थित घर पर पहुंचा। उसने एसआई को पांच हजार रुपए दिए। एसआई ने पांच हजार रुपए लोवर की जेब में रख लिए। रिश्वत लेते ही लोकायुक्त की टीम ने एसआई को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त ने एसआई का लोवर भी जब्त कर लिया। लोकायुक्त टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक मनोज गुप्ता, कमल उइके, अमित गावंडे, गोविंद सिंह और राकेश विश्वकर्मा शामिल थे।
2013 बैच का है एसआई- आलोक कुमार बंसोड़ 2013 बैच का एसआई है। उसे नौकरी पर आए पांच साल भी पूरे नहीं हुए हैं, अभी से वह खुलेआम रिश्वत लेने लगा था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया गया है कि एसआई बनने से पहले आलोक सीआरपीएफ में आरक्षक था।

Created On :   21 Feb 2018 1:12 PM IST