लिफ्ट माँगी फिर चाकू की नोक पर चालक को लूटा

Asked for a lift, then robbed the driver at the tip of the knife
लिफ्ट माँगी फिर चाकू की नोक पर चालक को लूटा
लिफ्ट माँगी फिर चाकू की नोक पर चालक को लूटा

पनागर थाना क्षेत्र में तीन लुटेरों ने की वारदात, आँखों पर पट्टी बाँधकर छोड़ा 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कृषि उपज मण्डी से पिकअप लोडिंग वाहन में सब्जी लोड कर रीवा रवाना हुए वाहन चालक से इमलिया के पास तीन युवकों ने लिफ्ट माँगी और फिर वाहन पर कब्जा कर चाकू की नोक पर चालक को लूट लिया। लूट के बाद चालक की आँखों पर पट्टी बाँधकर सिहोरा टोल नाका ले गए। वहाँ से वापस कुसनेर के पास लाकर छोड़ा और फरार हो गए। चालक ने इस घटना की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे राजेश कुमार उर्फ राजू साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पास बोलेरो पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 1713 है। जिसे वह खुद ही चलाता है। बीती रात वह वाहन में कृषि उपज मंडी से सब्जी लोड कर रीवा के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में कुसनेर बायपास पर तीन लोग उसकी गाड़ी के सामने आए और हाथ देकर रोकते हुए लिफ्ट माँगी। कुछ दूर चलने के बाद दीपक नामक युवक ने कहा कि गाड़ी रोको उसे उल्टी आ रही है। गाड़ी रुकते ही उसके दो अन्य साथी अभिषेक केवट व बबला ने उसे ड्राइविंग सीट से हटाया और खुद बैठ गए। इस बीच दीपक ने चाकू अड़ाया और उसकी जेब से 3 हजार रुपए व अन्य कागजात लूट लिए। उसके बाद लुटेरे उसे धमकाते हुए गाड़ी को सिहोरा टोल नाका से करीब 1 किलोमीटर पहले रोक लिया, वहाँ से लौटकर उसे कुसनेर बायपास ओवर ब्रिज के पास छोड़ कर भाग गए। इस दौरान उन्होंने उसकी आँखों पर पट्टी बाँध दी थी। तीनों एक दूसरे को नाम लेकर बातचीत कर रहे थे, जिससे तीनों के नाम उसे मालूम हैं। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।
वापस लौटकर लिखाई रिपोर्ट
लोडिंग वाहन के चालक के साथ हुई घटना के बाद चालक पहले सब्जी को समय पर पहुँचाने के लिए रीवा रवाना हो गया। वहाँ से लौटकर आज दोपहर पनागर थाने में पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।   

Created On :   1 March 2021 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story