- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मरीजों से पूछा- दिन में कितनी बार...
मरीजों से पूछा- दिन में कितनी बार खाना मिलता है

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आप अस्पताल सरकारी एम्बुलेंस से आईं या किसी और साधन से... यहाँ खाना कितनी बार और किस-किस वक्त मिलता है? बुधवार को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए एल्गिन अस्पताल का निरीक्षण करने आई दो सदस्यीय टीम ने यह सवाल वहाँ भर्ती महिलाओं से किए। इतना ही नहीं उनसे गुड़ के लड्डू मिलने के बारे में भी जानकारी ली गई। भोपाल से आए नेशनल एक्सटर्नल असेसर फरीउद्दीन तथा कटनी जिला अस्पताल की डॉ. ऐश्वर्या अपूर्व हिंदू ने सुबह से एल्गिन का सर्विलेंस असेसमेंट किया। 14 विभागों में से पहले दिन ओपीडी, कैजुअल्टी, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, ऑपरेशन थिएटर तथा पोस्ट पार्टम यूनिट इन 6 विभागों का ही निरीक्षण हो सका। तीन साल बाद अस्पताल का नेशनल असेसमेंट किया जाएगा। असेसर्स का सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, एल्गिन अधीक्षक डॉ. खरे, आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा ने स्वागत किया। असेसमेंट को लेकर अस्पताल में पहले से ही तैयारियाँ की जा चुकी थीं। दोनों अधिकारियों ने मरीजों की फाइल, स्टोर आदि के रिकॉर्ड देखे तथा स्टाफ से उनके संधारण के बारे में जानकारी ली। गुरुवार को इनके साथ ही अतिरिक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. पंकज शुक्ला तथा क्वॉलिटी सेल भोपाल के राज्य सलाहकार डॉ. विवेक मिश्रा शेष विभागों का असेसमेंट करेंगे। गिन को पिछले साल नेशनल असेसमेंट के बाद एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिला था, अब दो साल सर्विलेंस के बाद तीसरे साल फिर से नेशनल असेसमेंट किया जाएगा।
Created On :   5 Nov 2020 6:42 PM IST