- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लौह पुरूष के जीवन से जुड़े पहलुओं...
लौह पुरूष के जीवन से जुड़े पहलुओं को संजाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रेल मंडल कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किय गया तो वहीं जीएम सुधीर गुप्ता ने राष्ट्र की एकता, अंखडता और सुरक्षा बनाए रखने, स्वयं को समर्पित रखने की शपथ दिलाई। मुख्यालय स्तर पर रन फॉर यूनिटी के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसे महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई। रैली रेल सौरभ क्लब रेलवे कालोनी परिसर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर वापस क्लब पहुंची। रेल
परेड का आयोजनपमरे में रेल सुरक्षा बल द्वारा एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीएम श्री गुप्ता व आरपीएफ आईजी प्रदीप कुमार गुप्ता ने आरपीएफ अधिकारी व कर्मचारियों को ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान भव्य परेड का आयोजन किया गया।
आईजी श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय रेल पूरे देश को जोडऩे का काम करती है, इसी तरह हमें भी संयुक्त रूप से देश की अखंडता को बनाए रखना है।पमरे के आयोजन में रेल अधिकारी मुुकुल सरन माथुर, एसके अलबेला, कार्तिक चौहान, जीएम सचिव राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव, महेश्वर सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, एचके श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल में प्रदर्शनी का आयोजन
रेल मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी यादों के छात्राचित्रों की प्रदर्शनी लगाई। इसका शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी कोमल चंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीआरएम विवेक शील, एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज वल्लभ, विश्वरंजन, सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर इस मंडल के सांस्कृतिक दल द्वारा सुमधुर बैंड वादन एवं सांस्कृतिक दल द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुति किए गए। यह प्रदर्शनी 1 नवंबर को भी लगी रहेगी।
Created On :   31 Oct 2022 10:07 PM IST