दो करोड़ से भी ज्यादा का आसामी जेई जेल भेजा गया -15 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

Assamese JE of more than two crores was sent to jail - Lokayukta did a trap by taking bribe of 15 lakhs
 दो करोड़ से भी ज्यादा का आसामी जेई जेल भेजा गया -15 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप
 दो करोड़ से भी ज्यादा का आसामी जेई जेल भेजा गया -15 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

डिजिटल डेस्क सतना/रीवा। 15 लाख की रिश्वत लेते समय लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा  ट्रैप किए गए विद्युत विभाग के जेई को 4 दिन की रिमांड के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व आरोपी के सतना, रीवा और उमरिया स्थित मकान व किराए के कमरों की सघन तलाशी लेकर सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाया गया। गौरतलब है कि सीधी निवासी ठेकेदार भानू प्रसाद कचेर  के बिल का भुगतान करने के एवज में जेई राजेश तिवारी ने भारी-भरकम राशि की मांग की थी, तब ठेकेदार ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर दिया था। इसी के बाद योजनाबद्ध तरीके से बीते बुधवार को 15 लाख की रिश्वत लेते समय लोकायुक्त टीम ने जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया था। ट्रैप होने के बाद आरोपी जेई की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाया गया, जिसमें अब तक 2 करोड़   की चल-अचल सम्पत्ति सामने आई है।
ट्रांसफर होता गया लेकिन कमरे नहीं छोड़े
रीवा निवासी राजेश तिवारी को ट्रेप करने के बाद सर्चिंग की कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि ट्रांसफर होने के बाद भी उसने कमरे नहीं छोड़े। तीन साल पहले जब उमरिया में पदस्थ रहा तो यहां का कमरा अभी तक किराए पर ले रखा है। छह माह पहले सीधी से शहडोल ट्रांसफर हो गया, लेकिन सीधी का कमरा भी नहीं छोड़ा। इन सभी जगह लोकायुक्त की टीम पहुंची है। आरोपी जेई के शहडोल स्थित आवास से दस्तावेजों का जो जखीरा बरामद हुआ है, उसकी छानबीन जारी है। इसके अलावा रीवा शहर में स्थित पैतृक आवास में जो पासबुक सहित अन्य कागजात मिले हैं, उसकी जांच भी अभी पूरी नहीं हुई है। 
इनका कहना है-
आरोपी जेई को रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को शहडोल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी को दो बार दो-दो दिन की रिमांड में लेकर आवश्यक जानकारियां जुटाई गई है। सर्चिंग की कार्रवाई भी की गई, जांच अभी जारी है।
बीके पटेल डीएसपी, लोकायुक्त
 

Created On :   23 Dec 2019 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story