- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम का सहायक आयुक्त कई दिनों से...
निगम का सहायक आयुक्त कई दिनों से गायब, कोई सूचना नहीं , मोबाइल भी बंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के एक सहायक आयुक्त पिछले कई दिनों से बिना सूचना के गायब हैं। उनसे सम्पर्क के कई प्रयास किए गए लेकिन मोबाइल बंद रहने से सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है। इस वजह से स्थापना विभाग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। अभी तक निगम प्रशासन ने गायब अधिकारी पर कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की है लेकिन मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर ने अपर आयुक्त को लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई के अधिकार प्रदान किए हैं।
बताया जाता है कि सहायक आयुक्त आशीष शर्मा करीब एक माह से कार्य पर नहीं आ रहे हैं और इसके लिए न तो उन्होंने अवकाश ही लिया है और न ही किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी अधिकारी या कर्मचारी को दी है। अभी निगम ने श्री शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं यदि ऐसा कार्य कोई छोटा कर्मचारी किया होता तो अब तक उसे सस्पेंड कर दिया जाता। निगम के वरिष्ठ अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं। इसी प्रकार के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को देखते हुए अब कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने अपर आयुक्त टीएस कुमरे को यह अधिकार दिया है कि वे लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
Created On :   19 Aug 2020 6:32 PM IST