- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहायक पेंशन अधिकारी 19000 रूपये की...
सहायक पेंशन अधिकारी 19000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्ट्रेट स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में सहायक पदस्थ पेंशन अधिकारी चेतन सराफ कार्य को आज लोकायुक्त ने 19000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त के अनुसार एक प्रकरण में एक सहायक ग्रेड 2को परेशान किया जा रहा था और उससे बतौर रिश्वत 19 हजार रू. की मांग की गई थी । हितग्राही ने इसकी शिकयात लोकायुक्त पुलिस से की जिसने मामले की तहकीकात कर आज योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर सहायक पदस्थ पेंशन अधिकारी चेतन सराफ रिश्वत लेते ट्रेप किया । लोकायुक्त पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सहायक ग्रेड 2 रवि मिश्रा कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन जिला जबलपुर द्वारा सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराने 38 सेवा पुस्तिकाएं संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर संभाग में प्रस्तुत की थीं । ये सभी प्रकरण उक्त सहायक पदस्थ पेंशन अधिकारी चेतन सराफ को अनुमोदित करना था । पुलिस के अनुसार रवि मिश्रा ने शिकायत की थी कि मैंने शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पाटन संकुल केंद्र जबलपुर की सातवें वेतनमान का अनुमोदन करने हेतु जो 38 सेवा पुस्तिका अनुमोदन हेतु जमा की थी उनके लिए 500 रुपए प्रति सेवा पुस्तिका के हिसाब से 19000 हजार रुपए रिश्वत की मांग कह गई । शिकायत हुई थी, आज दिनांक को 01.9.2021 को सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराने की एवज में 19,000/- हजार रुपए रिश्वत रंगे हाथों पकड़ा गया
Created On :   1 Sept 2021 5:18 PM IST