पीएम आवास में लापरवाही पर सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित

Assistant Revenue Inspector suspended for negligence in PM residence
पीएम आवास में लापरवाही पर सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित
पीएम आवास में लापरवाही पर सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक चंद्रेश कोल को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि 4 अन्य कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। पीएम आवास योजना में की जा रही लापरवाही पर अब निगम प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। 
 शहरी गरीबों एवं अन्य पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के  लिए नगर निगम द्वारा अलग से सेल का गठन किया गया है, जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। विगत दिवस निगमायुक्त संदीप जीआर ने आवास योजना के कार्यों की  समीक्षा की तब  पता चला कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गये थे उसमें चंद्रेश कोल तथा अन्य ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं किया, जिसके कारण श्री कोल को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में वे मुख्यालय के कक्ष क्रमांक 40 योजना शाखा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे। इसके साथ ही निगमायुक्त  के निर्देशानुसार अपर आयुक्त टीएस कुमरे द्वारा 4 अन्य महिला कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिनमें संध्या रहंगडाले, खुशबू नरवानी, गीता नेती, सोनल परते आदि के नाम शामिल हैं। इनके द्वारा भी लगातार कार्यों में लापरवाही की जा रही है। इनका जवाब संतोषजनक नहीं आता है तो इन सभी  के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 

 

Created On :   8 April 2021 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story