- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिलहाल औरंगाबाद सहित पांच...
फिलहाल औरंगाबाद सहित पांच महानगरपालिकाओं के चुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल उन पांच महामनगरपालिकाओं के चुनाव घोषित होंगे जिनका कार्यकाल वर्ष 2020 में ही समाप्त हो चुका है। राज्य के सामाजिक न्याय व मदद-पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दो सप्ताह के भीतर चुनाव घोषित किए जाए। अदालत ने केवल 5 महानगरपालिकाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया है। इस लिए वार्ड रचना का जो अधिकार राज्य सरकार ने अपने हाथ लिया था वह, राज्य चुनाव आयोग के पास जाएगा।
वडेट्टीवार ने कहा कि इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक होगी। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरु होगी। इस बैठक में दिल्ली के वकीलों को भी बुलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव बारिश में नहीं हो सकेंगे। इस लिए फिलहाल पांच महानगरपालिकाओं के चुनाव होंगे जबकि अन्य महानगरपालिका के चुनाव बारिश बाद हो सकेंगे। इस दौरान वडेट्टीवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे लिए धक्कादायक है। इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी। फिलहाल मई-जून में राज्यात कोल्हापुर, औरंगाबाद, वसई-विरार, नई मुंबई और कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के चुनाव हो सकेंगे। इन पांचों महानगरपालिकाओं का कार्यकाल 2020 में ही समाप्त हो चुका है।
Created On :   4 May 2022 9:14 PM IST