- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिलहाल मास्क अनिवार्यता का फैसला...
फिलहाल मास्क अनिवार्यता का फैसला नहीं, मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सहित देश के दूसरे राज्यों में फिलहाल कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके मद्देनजर फिर से मास्क पहनने को अनिवार्य करने की चर्चाओं के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ किया है कि फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मंत्रीमंडल की बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई। सरकार की पूरी परिस्थिति पर नजर है। तुरंत मास्क अनिवार्य नहीं किया जाएगा। मास्क न लगाने पर दंड नहीं वसूला जाएगा। लेकिन हम लोगों से अपील करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें। इसके पहले बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी जिलाधिकारियोंके साथ ऑनलाईन बैठक की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि मास्क लेकर जिलाधिकारी जन जागृति करें। इसके पहले गुढी पाड़वा के मौके पर 2 अप्रैल से राज्य सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया थ। इसे एच्छिक कर दिया गया है। कोरोना के मामले फिर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इस लिए कोरोना के लिए गठित टास्क फोर्स ने सिनेमाघरों, नाट्यगृह, माल्स जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने की सलाह दी है।
ऐसे बढ़-घट रहे कोरोना मरीज
22 अप्रैल 121
23 अप्रैल 194
24 अप्रैल 144
25 अप्रैल 84
26 अप्रैल 153
27 अप्रैल 186
28 अप्रैल --
Created On :   28 April 2022 8:36 PM IST