फिलहाल देश में कोई मरीज नहीं, लक्षण नजर आने पर जांच करे जिला प्रशासन

At present there is no patient in the country, if symptoms are seen, district administration should investigate
फिलहाल देश में कोई मरीज नहीं, लक्षण नजर आने पर जांच करे जिला प्रशासन
मंकी पॉक्स फिलहाल देश में कोई मरीज नहीं, लक्षण नजर आने पर जांच करे जिला प्रशासन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य के सभी जिला प्रशासन को नागरिकों में मंकी पॉक्स का लक्षण नजर आने पर जांच के लिए नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों में बुखार, शरीर पर दाने जैसे  लक्षण पाए जाने पर नमूना लेकर जांच करने को कहा गया है। वहीं हवाई अड्टों पर मंकी पॉक्स प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। यात्रियों में मंकी पॉक्स के लक्षण पाए जाने पर उनका नमूना लेकर उसे जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में भेजा जा रहा है। टोपे ने कहा कि सरकार ने मंकी पॉक्स की बीमारी से लड़ने की दृष्टि से तैयारी की है। मुंबई मनपा के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में मंकी पॉक्स के मरीजों के उपचार के लिए अलग से वार्ड तैयार किए गए हैं। इस वार्ड के लिए अलग से डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। टोपे ने कहा कि फिलहाल मंकी पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। भारत में मंकी पॉक्स के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। टोपे ने कहा कि मंकी पॉक्स बीमारी के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका प्रसार हवा से नहीं होता है। इससे ज्यादा संक्रमण फैलने की संभावना नहीं होती है। 

 

Created On :   25 May 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story