आठवले ने कहा- अनुराग कश्यप के खिलाफ सात दिनों में कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन

Athawale said - If action is not taken against Anurag Kashyap in seven days, They will agitate
आठवले ने कहा- अनुराग कश्यप के खिलाफ सात दिनों में कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन
आठवले ने कहा- अनुराग कश्यप के खिलाफ सात दिनों में कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन
हाईलाइट
  • केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुंबई पुलिस को दी चेतावनी 
  • पायल घोष के साथ राज्यपाल से करेंगे मुलाकात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री व आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष के समर्थन मे उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि इस मामले में सात दिनों के भीतर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आरपीआई आंदोलन शुरु करेगी। आठवले ने सोमवार को पायल के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पायल ने कहा कि मैंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत की है। मेरी जान को खतरा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। संकट की इस घडी में श्री आठवले मेरा साथ दे रहे हैं, इस लिए मैं इनकी आभारी हूं। आठवले ने कहा कि पायल घोष को पुलिस से शिकायत किए सात दिन हो गए पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अभी तक पुलिस ने अनुराग कश्यप को पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया।

पुलिस तुरंत आरोपी कश्यप को गिरफ्तार करें। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मैंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी बात की है। आठवले ने कहा कि बॉलीवुड में आने वाले नए लोगों के साथ अन्याय न हो इस लिए मैं पायल का साथ दे रहा हूं। इस मामले में यदि पुलिस ने सात दिनों के भीतर उचित कार्रवाई करते हुए अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं किया तो आरपीआई जोरदार आंदोलन शुरु करेगा। आठवले मंगलवार को पायल घोष के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मामले की शिकायत करने वाले हैं।         

Created On :   28 Sept 2020 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story