- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डबल सिक्योरिटी सिस्टम से लैस हो रहे...
डबल सिक्योरिटी सिस्टम से लैस हो रहे हैं बैंकों के एटीएम बूथ

डिजिटल डेस्क सतना। छल से डेबिट कार्ड बदल कर कोई भी ठग अब किसी बैंक खातेदार के एकाउंट की रकम नहीं उड़ा सकेगा।...अब, ऐसी ऑनलाइन ठगी पर भी लगाम लगने की उम्मीद बंधी है,जब घर में सुरक्षित रखे डेबिट कार्ड के बाद भी एटीएम से रकम निकल जाने की शिकायतें पुलिस के पास पहुंचती थीं। भारतीय स्टेट बैंक हो या फिर लीड बैंक इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ आफ इंडिया हो या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा...जिला मुख्यालय समेत जिले के कमोवेश सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अपने -अपने एटीएम बूथ को डबल सिक्योरिटी सिस्टम से लैस करने की प्रक्रिया तेजी के साथ प्रारंभ कर दी है।
डेबिट कार्ड इन्सर्ट करने पर आएगा ओटीपी :----
जानकारों ने बताया कि एटीएम बूथों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षात्मक बनाने के उदेश्य जिले के लीड बैंक इलाहाबाद बैंक ने उपभोक्ताओं को वन टाइम पासवर्ड की सुविधा देकर डबल सिक्योरिटी सिस्टम देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। उल्लेखनीय है, अभी तक उपभोक्ता नए डेबिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए स्वयं न्यू पासवर्ड जनरेट करता था। ऐसे में ठग मदद के बहाने पासवर्ड हासिल कर प्राय: डेबिट कार्ड बदल कर उपभोक्ता के खाते में जमा रकम उड़ा देते है। इस तरह की ठगी के अनेक मामले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। मगर, अब ऐसा नहीं होगा।
ज्यादातर बैंकों में एमवीएस
भारतीय स्टेट बैंक हो या फिर बैंक आफ इंडिया या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा,ऐसे अनेक राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम बूथ को डबल सिक्योरिटी सिस्टम के तहत अपग्रेड करने के लिए मल्टी वेंडर सिस्टम ( एमवीएस) की मदद ली गई है। इस सिस्टम के अंतर्गत उपभोक्ता जब अपने डेबिट कार्ड को एटीएम बूथ में स्वैप के लिए इन्सर्ट करेंगे तो उपभोक्ता का डेबिट कार्ड मशीन में तब तक के लिए लॉक हो जाएगा, जब तक कि संबंधित साफ्टवेयर अपनी प्रॉसेस पूरी नहीं कर लेता है। अभी तक डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इन्सर्ट कर सिर्फ स्वैप करना होता था, ऐसे में अक्सर टेक्निकल एरर आ जाने पर उपभोक्ता अज्ञानतावश किसी दूसरे की मदद लेता था। एटीएम बूथ में मौजूद ठग उपभोक्ता की इसी अज्ञानता का लाभ उठाते थे और मदद के बहाने पासवर्ड हासिल कर डेबिट कार्ड बदल लेते थे और खाते में जमा रकम उड़ा देते थे।
60 करोड़ की मासिक निकासी :-
बैंक सूत्रों के एक अनुमान के मुताबिक जिला मुख्यालय समेत जिले में हर माह लगभग 60 करोड़ की नकद निकासी हर माह अकेले एटीएम के माध्यम से होती है। जिले में राष्ट्रीयकृत,निजी और क्षेत्रीय बैंकों की लगभग 193 शाखाएं हैं। जिनके कुल 186 एटीएम बूथ हैं। एसबीआई की सबसे ज्यादा 81और लीड बैंक इलाहाबाद बैंक के 12 एटीएम बूथ संचालित हैं।
Created On :   17 Dec 2019 2:46 PM IST