- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एसबीआई के एटीएम से निकला 500 का...
एसबीआई के एटीएम से निकला 500 का नकली नोट

डिजिटल डेस्क सतना। नेशनल बैंक के एटीएम ही जाली नोट उगलने लगें तो ऐसे में आम आदमी आखिर जाए कहां? अमरपाटन कस्बे में सतना रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम में सोमवार को एक कॉलेज स्टूडेंट हीरालाल पटेल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। हीरालाल ने कॉलेज के एक प्रोफेसर की उधारी पटाने के लिए सुबह 11 बजे 10 हजार रुपए एटीएम से निकाले थे। जब वो पैसा देने पहुंचे तो प्रोफेसर ने नोटों की गिनती के दौरान पाया की नकदी में शामिल 500 का एक नोट (नंबर-9 पीएस 523405) नकली है।
मैनेजर ने भी की पुष्टि
500 के नकली नोट की आशंका पर हीरालाल ने सीधे एसबीआई की अमरपाटन ब्रांच पहुंचे। मैनेजर ने भी नोट के नकली होने की पुष्टि की मगर मैनेजर ने उन्हें ये कह कर सतना स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच की राह पकड़ा दी कि एटीएम में करेंसी की फीडिंग सतना से ही की जाती है। हीरालाल ने अमरपाटन थाने में भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने उन्हें वेट एंड वॉच की सलाह दी है। नोट पहली ही नजर में नकली लगता है।
सामने आए 2-2 हजार के 3 जाली नोट
जिले के अमरपाटन और मैहर थाना इलाके में इनदिनों जाली नोटों के किसी अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है। मैहर के नादन में भी अकेले 3 दिन में 2-2 हजार के 3 नकली नोट सामने आए हैं। फेक करेंसी खपाने वाले इतने शातिर हैं कि वे उन ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपा रहे हैं, जहां व्यापारी 500 और 2000 की नई करेंसी के असली नकली के फर्क से वाकिफ नहीं हैं। मसलन- 2000 का पहला जाली नोट श्यामा प्रसाद की किराना दुकान में चाय पत्ती और शक्कर खरीदने के बहाने खपाया गया। छोटी से खरीद के बदले जालसाज 500 के असली नोट ले गया। यही खेल नादन में ही सरजू कोरी के कपड़े की दुकान और कुबेर की किराना दुकान में भी किया गया।
आरबीआई की भी नहीं सुन रहे बैंक
नकली नोटों के प्रचलन की पाबंदी को गंभीरता से लेते हुए आरबीआई (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) ने बैंकों को इस आशय की सख्त हिदायत दे रखी है कि वो एटीएम में कैश लोड करने से पहले इस बात की पुख्ता तस्दीक कर लें कि नकली नोट नहीं जाने पाएं। मगर , बावजूद इसके आए दिन एटीएम जाली नोट उगल रहे हैं। जबकि आरबीआई की गाइड लाइन में स्पष्ट है कि कैश डिपॉजिट के वक्त यदि नकली नोट का पता चलता है तो ऐसे नोट एकाउंट में नहीं जाएंगे और न ही इन्हें वापस किया जाएगा। बैंक नकली नोटों के ट्रांजैक्शन की रसीद भी काटेगा। मगर ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद भी बैंक जाली करेंसी को गंभीरता से नहीं लेते। सिर्फ अपना पिंड छुड़ाते हैं।
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   19 Dec 2017 1:24 PM IST