एटीएम लूटकांड - मास्टर माइंड की पत्नी 3 माह बाद गिरफ्तार, एक लाख जब्त

ATM robbery - Master Minds wife arrested 3 months later, one lakh seized
एटीएम लूटकांड - मास्टर माइंड की पत्नी 3 माह बाद गिरफ्तार, एक लाख जब्त
एटीएम लूटकांड - मास्टर माइंड की पत्नी 3 माह बाद गिरफ्तार, एक लाख जब्त

बिरसिंहपुर में डेटोनेटर से एटीएम उडाकर की गई थी 9 लाख 60 हजार की लूट, पूर्व में पकड़े जा चुके हैं 6 आरोपी
डिजिटल डेस्क सतना।
सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक एटीएम को डेटोनेटर से ब्लास्ट कर 9 लाख 60 हजार रुपए लूटने वाले गिरोह के मास्टर माइंड मनीष कुशवाहा पुत्र बुद्धसेन कुशवाहा 40 वर्ष निवासी चिरहुला कॉलोनी हॉल सिरमौर जिला रीवा की पत्नी और सह आरोपी सुशीला कुशवाहा 36 वर्ष को पुलिस ने 3 माह की तलाश के बाद अंतत: गिरफ्तार कर लिया। टीआई एसपीएस चंदेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम को सिरमौर में दबिश देकर आरोपी महिला को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है, उसे मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। महिला की निशानदेही पर लूट से हासिल एक लाख रुपए मध्यांचल ग्रामीण बैंक की सिरमौर ब्रांच में संचालित उसके खाते से बरामद किए गए। यह रकम मुख्य आरोपी मनीष के कहने पर सुशीला ने अपने खाते में जमा कराई थी।
रुपयों को खपाने का काम करती थी सुशीला 
आदतन अपराधी के द्वारा पूर्व में भी किए गए वारदातों से हासिल रुपयों को पत्नी के जरिए ही खपाया जाता था। उसने कई जगह घर और जमीन के सौदे भी कर रखे थे। इसी के साथ कुल 9 लाख 22 हजार रुपए की जब्ती हो चुकी है, वहीं लगभग 10 से 12 हजार रुपए विस्फोट के दौरान जल गए थे, जबकि शेष रकम आरोपियों के द्वारा खर्च करने का खुलासा किया गया था। आरोपी महिला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदले तो काफी समय तक फोन बंद रखा और फिर नया नंबर चालू कर लिया था। उसने अग्रिम जमानत के लिए जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक हाथ-पैर मारे, मगर कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी महिला से पूछताछ में मनीष के काले कारनामों के कई राज खुलेंगे।
ऐसे हुई थी वारदात
गौरतलब है कि 29 जनवरी 2021 की रात को अज्ञात बदमाशों ने बिरसिंहपुर के शिव चौक पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को सिंगल डेटोबेटर से उड़ाकर 9 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए थे। इस सनसनीखेज वारदात से सकते में आई पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए दो सप्ताह के भीतर खुलासा कर गिरोह के मास्टर माइंड मनीष कुशवाहा समेत उसके बड़े भाई संतोष उर्फ राकेश कुशवाहा 42 वर्ष, रिश्तेदार पुष्पेन्द्र कुशवाहा उर्फ रिंकू 27 वर्ष निवासी उतैली थाना कोलगवां और किरायेदार व न्यायालयीन कर्मचारी बबलू साहू पुत्र हरी प्रसाद 26 वर्ष निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार कर 6 लाख 62 हजार रुपए जब्त करने के अलावा एक स्कार्पियो जब्त की गई थी। वहीं बाद में पुलिस ने
विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले और स्कार्पियो मालिक को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से और डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए थे।

Created On :   27 April 2021 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story