एटीएम लूट-मर्डर केस: पुलिस के हाथ खाली, सिक्योरिटी कंपनी के कई कर्मचारी रडार पर

100 से ज्यादा संदेही हिरासत में एटीएम लूट-मर्डर केस: पुलिस के हाथ खाली, सिक्योरिटी कंपनी के कई कर्मचारी रडार पर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र, तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में हुए लूट-मर्डर मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। लुटेरों के बारे में किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई है। हालाँकि पुलिस ने जाँच का दायरा और बढ़ा है। कई राज्यों में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। वहीं इस घटना में एसआईएस कंपनी के कई कर्मचारी भी पुलिस के रडार पर हैं। इसी के चलते सोमवार को पुलिस टीम चौथा पुल स्थित एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस पहुँची, जहाँ सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल के अलावा िदल्ली से आए कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश गुप्ता और भोपाल से आए स्टेट हैड अभय िसंह भी मौजूद रहे। श्री खांडेल का कहना है िक ये कार्रवाई इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है, इसलिए सभी कर्मचारियों के बारे में जानकारियाँ जुटाई गई हैं।
100 से ज्यादा संदेही हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने अभी तक लूट की वारदातों में शामिल रह चुके 100 से ज्यादा संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। कई संदेही अभी भी गायब हैं, िजनकी लगातार तलाश की जा रही है।
गनमैन की पूरी हिस्ट्री जुटा चुके थे लुटेरे
सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने करीब एक हफ्ते तक वैन में चलने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारियाँ जुटा लीं थीं। खासकर मृतक गनमैन राजबहादुर पटेल की, इसलिए उसे काँच के बाहर से दूसरे लुटेरे ने गोली मारी थी। दरअसल राजकुमार पटेल बेहद ईमानदार और गुस्सैल स्वाभाव का था। इसलिए लुटेरों का वो पहला टारगेट था, क्योंकि लुटेरे िबना उस पर गोली चलाए भागते तो वो जरूर उनका पीछा करता जिससे लुटेरों का प्लान फेल हो सकता था।
यह था मामला
उल्लेखनीय है िक शुक्रवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के गोराबाजार तिलहरी स्थित एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान बाइक सवार लुटेरों ने दो कैशियर राजबहादुर िसंह, श्रेयांश ताम्रकार और गनमैन राजबहादुर पटेल को गोली मारने के बाद नोटों से भरी कैश पेटी लूट ली थी। बदमाशों ने ड्राइवर अभिषेक यादव पर भी फायरिंग की थी, लेकिन वो बच गया था।

Created On :   14 Feb 2022 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story