एटीएम लूट-मर्डर केस: वारदात के बाद शहर लौटे थे लुटेरे, सदर के होटल में गुजारी रात!

पुलिस ने पेंटीनाका स्थित एक होटल समेत कई निजी हॉस्टल, लॉज व धर्मशालाओं में पहुँचकर की सर्चिंग एटीएम लूट-मर्डर केस: वारदात के बाद शहर लौटे थे लुटेरे, सदर के होटल में गुजारी रात!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के ितलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में लूट व हत्या की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश वारदात के बाद शहर लौटकर आए थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को गौर और िबलहरी के पास कुछ िनजी जगहों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में इस बात के प्रमाण िमले हैं, िजससे पुलिस का अनुमान है िक लुटेरों ने वारदात की रात शहर में ही गुजारी थी। इसलिए पुलिस ने शनिवार की शाम को पेंटीनाका स्थित एक होटल समेत कई निजी हॉस्टल, लॉज व धर्मशालाओं में पहुँचकर सर्चिंग की। पेंटीनाका स्थित एक होटल में एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल के साथ कई अधिकारी, क्राइम ब्रांच और सायबर की टीमों ने पहुँचकर करीब एक घंटे तक सघन जाँच की। होटल के रजिस्टर के साथ वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देर रात तक खँगाला गया। हालाँकि आधिकारिक तौर पर पुलिस खुलकर कुछ नहीं बोल रही, होटल में सर्चिंग को िसर्फ जाँच का एक हिस्सा बताया जा रहा है।
नहीं हो पाई लुटेरों की पुख्ता पहचान
शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दोनों लुटेरों की कुछ तस्वीरें सार्वजनिक की थीं। लेकिन अभी तक लुटेरों की पुख्ता पहचान नहीं हो पाई है। हालाँकि जनता और दूसरे शहरों की पुलिस से मिले फीडबैक ने जबलपुर पुलिस को काफी हद तक राहत पहुँचायी है।
प्रदेश पुलिस का सबसे बड़ा ऑपरेशन
इस वारदात के खुलासे को लेकर जबलपुर पुलिस सबकुछ छोड़कर जुटी हुई है। आईजी उमेश जोगा, डीआईजी आरएस परिहार, एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी हर सूचना को लेकर िदन-रात काम कर रहे हैं। इसलिए डीजीपी विवेक जौहरी ने भी प्रदेश पुलिस के लिए इसे सबसे बड़ा चैलेंजिंग ऑपरेशन घोषित किया है।
 कुछ नई जानकारियाँ सामने आई हैं, जिसके आधार पर कई होटलों में सर्चिंग की गई है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन पुलिस तंत्र पूरी सक्रियता के साथ लगातार काम कर रहा है।
गोपाल खांडेल, एएसपी क्राइम व शहर
 

 

Created On :   19 Feb 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story