- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आठवले बोले - रणदीप हुड्डा के खिलाफ...
आठवले बोले - रणदीप हुड्डा के खिलाफ दर्ज हो एट्रोसिटी का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा अध्यक्ष मायावती को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा की कथित टिप्पणी पर केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले नाराजगी जाहिर की है। आठवले ने कहा कि अभिनेता की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। उनके खिलाफ जाति उत्पीड़न (एट्रोसिटी) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।आठवले ने कहा कि हम दलित बहुजन समाज की नेता बहन मायावती का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। रणदीप हुड्डा जैसे अभिनेता फिल्म उद्योग पर एक कलंक हैं। उनका बयान जातिवादी और सभी महिलाओं का अपमान करने वाला है।इससे हुड्डा की मानसिकता और जातिवादी सोच का पता चलता है। आठवले ने कहा कि रणदीप हुड्डा पर फिल्म इंडस्ट्री को पाबंदी लगा देनी चाहिए।
बता दें कि रणदीप हुड्डा का वायरल हुआ यह वीडियो वर्ष 2012 का है। एक स्टेज शो के दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को लेकर आपत्तिजनक चुटकुला सुनायाथा। वीडियो सामने आने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने हुड्डा कोजंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि के राजदूत के पद से हटा दिया है।फिल्म अभिनेत्री रिचा चढ्ढा ने रणदीप के इस वीडियो को जातिवादी और घृणित बताते हुए इसकी आलोचना की है।
Created On :   29 May 2021 6:10 PM IST