- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एटीएस को नहीं मिल रहे अधिकारी,...
एटीएस को नहीं मिल रहे अधिकारी, डीजीपी को फेसबुक पर लिखना पड़ा पोस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है। राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने फेसबुक पर लिखा है कि एटीएस में दो पुलिस अधीक्षकों के पद खाली हैं। उन्होंने पद के इच्छुक विभाग के अधिकारियों से इसके लिए एटीएस के एडीजी या इस्टेब्लिशमेंट के एडीजी से संपर्क करने को कहा है। पांडे ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि एटीएस की पोस्ट एक प्रतिष्ठित पोस्ट है और यहां तैनाती पर 25 फीसदी अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।
अधिकारियों को सोशल मीडिया पेज के जरिए भी संपर्क का विकल्प दिया गया है। एटीएस में निचले स्तर पर भी कई अधिकारियों के पद खाली हैं लेकिन फिलहाल इसकी कमान संभाल रहे एडीजी विनीत अग्रवाल ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है लेकिन उन्होंने कुछ दिनों पहले राज्य सरकार को पत्र लिखकर एटीएस में और अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की थी। बता दें कि एटीएस में टेक्निकल एनालिसिस के लिए तैनात एसपी सोहैल शर्मा पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए हैं। एसपी राजकुमार शिंदे को भी एटीएस से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भेज दिया गया है लेकिन अधिकारियों की कमी के चलते फिलहाल उन्हें रिलीव नहीं गया है। इसके अलावा एटीएस आईजी का पद यहां तैनात सुभाष वर्के के करीब एक साल पहले हुए तबादले के बाद से खाली है।
इसके अलावा एटीएस में ही डीआईजी के पद पर तैनात शिवदीप लांडे फिर से अपने मूल कैडर बिहार वापस लौट गए हैं। नवंबर के बाद से यह पद भी रिक्त है। ऐसे में पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों को इस पद के लिए आवेदन की दावत दी है जिससे जल्द यहां कुछ अधिकारियों को तैनात किया जा सके। एक सप्ताह पहले किए गए इस पोस्ट के बाद अब तक कितने अधिकारियों ने आवेदन किए फिलहाल यह कोई बताने को तैयार नहीं है। कम से कम सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक रुप से तो किसी अधिकारी का आवेदन सामने नहीं आया है।
Created On :   14 Feb 2022 8:34 PM IST