वाझे को हिरासत में लेने की तैयारी में है एटीएस, मनसुख मामले में जमानत का किया विरोध 

ATS is preparing to take Vaze in custody, opposed to bail in Mansukh case
वाझे को हिरासत में लेने की तैयारी में है एटीएस, मनसुख मामले में जमानत का किया विरोध 
वाझे को हिरासत में लेने की तैयारी में है एटीएस, मनसुख मामले में जमानत का किया विरोध 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की भी छानबीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने की अटकलों के बीच आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) मामले में आरोपी सचिन वाझे को हिरासत में लेने की कोशिश करेगी। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा है कि हम इसे हत्या का मामला ही मानकर चल रहे हैं और सचिन वाझे इस मामले में आरोपी है। एनआईए की हिरासत खत्म होते ही उसे हम अपनी हिरासत में लेकर मामले पूछताछ करेंगे। 

एटीएस अधिकारियों को आशंका है कि मनसुख हिरेन को बेहोश कर पानी में फेंका गया है, क्योंकि शव मिला तो उसे मुंह पर मास्क के साथ 4 रूमाल थे। हालांकि इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए वाझे ने ठाणे सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। एटीएस ने इस पर अपना जवाब दाखिल करते हुए जमानत का विरोध किया है। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। इस मामले में कांदिवली अपराध शाखा के इंस्पेक्टर सुनील माने से पूछताछ की खबरों को एटीएस अधिकारी ने गलत बताया है। 

बता दें कि मनसुख की पत्नी विमला ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी थी कि 5 फरवरी को शव मिलने से पहले वाली रात उन्हें कांदिवली क्राइम बांच से किसी तावडे नाम के पुलिसकर्मी ने फोन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। एटीएस अब तक इस मामले में 25 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। मनसुख के डायटम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि जब वे पानी में गिरे थे तब वे जिंदा थे क्योंकि उनके फेंफड़ों में पानी भरा था। लेकिन एटीएस हरियाणा स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब से इसकी दोबारा जांच कराएगी। बता दें कि मनसुख की पत्नी विमला ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि वाझे ने मनसुख की हत्या की है जिसके आधार पर एटीएस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। 

Created On :   19 March 2021 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story