100 बड़े बकायादारों पर होगी कुर्की, हर वार्ड में वसूली पर जोर - मुख्यालय और संभागीय कार्यालयों की टीमें लगातार करेंगी राजस्व वसूली

Attachment will be done on 100 big defaulters, will insist on recovery in every ward - will collect revenue
100 बड़े बकायादारों पर होगी कुर्की, हर वार्ड में वसूली पर जोर - मुख्यालय और संभागीय कार्यालयों की टीमें लगातार करेंगी राजस्व वसूली
100 बड़े बकायादारों पर होगी कुर्की, हर वार्ड में वसूली पर जोर - मुख्यालय और संभागीय कार्यालयों की टीमें लगातार करेंगी राजस्व वसूली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने अब राजस्व वसूली के लिए नई प्लानिंग की है। इसके तहत सबसे पहले तो शहर के 100 बड़े बकायादारों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मकान, प्लॉट, दुकान के साथ वाहनों को भी कुर्क किया जा सकेगा और इसके बाद भी यदि टैक्स नहीं चुकाया जाता है तो कुर्क की गई सम्पत्ति को नीलाम किया जाएगा। हर वार्ड के लिए आरआई और  टीसी को निर्देशित किया गया है कि वे रोजाना कम से कम 10 टैक्स रसीदें काटें। राजस्व  वसूली के लिए निगम प्रशासन ने वसूली अभियान शुरू कर दिया  है। निगमायुक्त  संदीप जीआर के निर्देश पर मुख्यालय एवं संभाग स्तर की टीमों  द्वारा बड़े बकायादारों को बकाया करों के भुगतान के लिए प्रेरित करते हुए सख्ती की  कार्रवाई भी की जा रही है।  अपर आयुक्त  महेश कुमार कोरी ने सोमवार को राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बड़े बकायादारों को चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बैठक में सभी वार्डों में अधिक से अधिक वसूली करने के साथ-साथ संपत्ति कर और सनहाल की बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। श्री  कोरी ने कहा  कि प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन 10 रसीदें काटी जाएँ।  बैठक में उपायुक्त  पीएन सनखेरे, राजस्व अधिकारी  दीपनारायण मिश्रा के साथ सभी संभागीय अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   20 July 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story